Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. CCTV कैमरे में कैद हुआ दर्दनाक हादसे का मंजर, 7 लोगों की हुई मौत; रूह कंपा देगा Video

CCTV कैमरे में कैद हुआ दर्दनाक हादसे का मंजर, 7 लोगों की हुई मौत; रूह कंपा देगा Video

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे की खबर ने इलाके के लोगों को दहला कर रख दिया है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 27, 2024 11:44 IST, Updated : Jan 27, 2024 11:44 IST
दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की हुई मौत।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की हुई मौत।

बस्तर: एक तरफ जहां देश भर में लोग गणतंत्र दिवस मना रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ बस्तर के लोगों के लिए ये दिन दहला देने वाला था। गणतंत्र दिवस के दिन का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिस देखकर हर कोई कांप उठेगा। यहां पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

स्कॉर्पियो ने ऑटो में मारी टक्कर

बता दें कि ये दर्दनाक सड़क हादसा छत्तीसगढ़-ओडिशा की सीमा पर हुआ है। मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें यह देखा जा रहा है कि रोड पर जा रही एक ऑटो को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। इसमें एक और घटना ये सामने आ रही है कि सड़क पर ही जा रहे ट्रैक्टर को पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जल्दबाजी में ओवरटेक किया। इस दौरान ट्रैक्टर की वजह से सामने से आर रहे स्कार्पियो को वह देख नहीं पाया। कोई कुछ समझ पाता तब तक स्कॉर्पियो के सामने बाइक सवार आ गया। 

कुल 7 लोगों की मौत, 8 घायल

जल्दबाजी में स्कॉर्पियो का ड्राइवर कोई निर्णय नहीं ले पाया और सामने से गुजर रहे ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार भी स्कार्पियो से टकरा गया। साथ ही पीछे से आ रहा एक और बाइक सवार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि ऑटो में कुल पन्द्रह लोग सवार थे। कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आठ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

(बस्तर से संजीव पचौरी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- 

जंगली भालू के शिकार के लिए बिछाया था करंट का जाल, बाघ की हुई मौत; आरोपियों ने नदी के पास दफना दिया

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री साय को छोटी सोच वाला नेता बताया, जानिए और क्या कहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement