Friday, May 03, 2024
Advertisement

बेटे ने ही करवा दी मां-पिता और भाई की हत्या, 65 लाख की सुपारी देकर करवाया कांड, सामने आई वजह

कर्नाटक के गडग में 4 लोगों की हत्या हुई थी, पुलिस ने जब इस मामले की तफ्तीश की तो पता लगा कि बेटे ने ही अपने परिजनों को मारने के लिए फिरौती दी थी क्योंकि वह पिता के फैसले से खुश नहीं था।

Rituraj Tripathi Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: April 23, 2024 23:32 IST
Karnataka- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC बेटे ने करवाया कांड

गडग: कर्नाटक के गडग से 19 अप्रैल को हुईं चार हत्याओं से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने ही मां-पिता और भाई की हत्या करने के लिए 65 लाख की सुपारी दी थी। गडग पुलिस ने इस केस का पर्दाफाश किया है। इस मामले में सरगना विनायक बकाले समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

27 साल के कार्तिक, 55 साल के परशुराम हादिमानी, 45 साल की लक्ष्मी हादिमानी और  16 साल की आकांक्षा हादिमानी की गडग के दसरा ओनी में हत्या हुई थी। इस मामले में जब पुलिस ने छानबीन की तो दंग रह गई। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए विनायक प्रकाश बकाले ने ही सुपारी दी थी। 

विनायक ने फिरोज को इन लोगों को मारने के लिए 65 लाख रुपए की सुपारी दी थी। मामले का जब खुलासा हुआ तो विनायक ने भागने की भी कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रकाश अपनी सारी संपत्ति कार्तिक को देना चाहते थे, जिससे विनायक नाराज हो गया था और उसने इस हत्या के लिए सुपारी दी। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

लोकसभा चुनाव 2024: केरल में हर कोई अल्पसंख्यक वोटों का पीछा क्यों कर रहा है?

लोकसभा चुनाव: इंदौर में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनोखी पहल, वोटरों को फ्री में मिलेगा पोहा-जलेबी और आइसक्रीम का स्वाद

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement