Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. मेरठ के बाद अब लुधियाना: नीले रंग के ड्रम में मिला शव, रस्सी से बंधे थे गर्दन और पैर

मेरठ के बाद अब लुधियाना: नीले रंग के ड्रम में मिला शव, रस्सी से बंधे थे गर्दन और पैर

मेरठ हत्याकांड से मिलते-जुलते एक मामले में लुधियाना में एक शव बरामद किया गया है। नीले रंग के ड्रम में शव के पैर और हाथ बांधे गए थे।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jun 27, 2025 12:18 pm IST, Updated : Jun 27, 2025 12:25 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA सांकेतिक तस्वीर

पंजाब के लुधियाना में मेरठ हत्याकांड से मिलता-जुलता मामला सामने आया है। एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव नीले रंग के ड्रम में प्लास्टिक की बोरी में लिपटा मिला मिलने से सनसनी फैल गई। ड्रम में रखे गए मृतक का गर्दन और पैर रस्सी से बंधे थे। इसलिए पुलिस इस घटना को हत्या मानकर जांच कर रही है। 

शव की अभी तक नहीं हो सकी पहचान

इलाकों में दुर्गंध फैलने लगी तो स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मृतक के चेहरे की बनावट के आधार पर मृतक प्रवासी लग रहा है। अभी तक शव पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम से मौत के सही कारण और परिस्थितियों का पता चलेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है। फिलहाल शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

ड्रम बनाने वाली 42 कंपनियों की लिस्ट तैयार

मामले की जांच कर रही पुलिस लुधियाना में 42 ड्रम निर्माण इकाइयों की सूची तैयार की है। जिस ड्रम में शव मिला, वह बिल्कुल नया लग रहा है। इससे लगता है कि हत्या की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस को संदेह है कि हत्या से पहले ड्रम को खरीदा गया था। 

सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच

पुलिस ने अपराध स्थल के 5 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। शहर के कैमरों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों से फुटेज की जांच की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस मार्ग पर नज़र रख रही है और संदिग्ध वाहन की जांच कर रही है। ड्रम बनाने वाली कंपनियों से पूछताछ की जा रही है। अपराध स्थल के आसपास कई प्रवासी रहते हैं। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि इसी साल मार्च में यूपी के मेरठ में सौरभ राजपूत की लाश नीले रंग के ड्रम में मिली थी। उनकी हत्या उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उनके प्रेमी साहिल शुक्ला ने की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भेज दिया था।

 

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement