Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद AAP में पड़ी फूट, कई नेता बीजेपी में हुए शामिल, देखें लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद AAP में पड़ी फूट, कई नेता बीजेपी में हुए शामिल, देखें लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बार फिर झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए। इनमें मौजूदा पार्षद और पूर्व जिला अध्यक्ष का भी नाम शामिल है।

Reported By : Bhaskar Mishra Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Feb 15, 2025 14:01 IST, Updated : Feb 15, 2025 14:27 IST
आम आदमी पार्टी का झंडा
Image Source : FILE PHOTO आम आदमी पार्टी का झंडा

दिल्ली विधानसभा का चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) में अब फूट पड़ने लगी है। आम आदमी पार्टी के कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। एंड्रयूजगंज से आम आदमी पार्टी की पार्षद अनिता बसोया बीजेपी में शामिल हो गई हैं। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी से निखिल चपराना भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।

नई दिल्ली जिला के पूर्व अध्यक्ष भी बीजेपी में शामिल

संदीप बसोया आप के नई दिल्ली जिला से पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। ये भी बीजेपी शामिल हुए हैं। साथ ही आरके पुरम वार्ड से आम आदमी पार्टी के पार्षद धर्मवीर भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

शनिवार को आम आदमी पार्टी के 3 मौजूदा पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं।

  1. एंड्रयूजगंज (वार्ड नंबर 145) से अनिता बसोया
  2. वार्ड नंबर 183 से निखिल चपराना
  3. आरकेपुरम (वार्ड नंबर 152) से धर्मवीर
  4. नई दिल्ली से पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप बसोया

दिल्ली में हो सकती है अब ट्रिपल इंजन की सरकार

आम आदमी पार्टी के कई पार्षदों का बीजेपी में शामिल होने से दिल्ली की सियासत में खासा बदलाव होने वाला है। ऐसे में दिल्ली में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार बनना तय हो गया है। दिल्ली विधानसभा के बाद दिल्ली नगर निगम में सत्ता परिवर्तन होना तय हो गया है। मार्च के आखिर में होने वाले मेयर चुनाव में बीजेपी का मेयर बनना तय माना जा रहा है। 

अब तक एक दर्जन पार्षद बीजेपी में शामिल

अभी तक आम आदमी पार्टी के एक दर्जन पार्षद बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इसके साथ ही मेयर चुनाव में जिन 14 विधायकों का वोट डाला जाएगा, उनमें से 10 विधायक इस बार बीजेपी के होंगे। मार्च के बाद दिल्ली की स्थिति कुछ इस प्रकार हो सकती है। केंद्र में बीजेपी की सरकार, दिल्ली में बीजेपी की सरकार और दिल्ली नगर निगम में भी बीजेपी की सरकार हो सकती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement