Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. नहीं मिली एंट्री, ACB की टीम केजरीवाल के घर से निकली; 15 करोड़ के ऑफर पर होनी थी पूछताछ

नहीं मिली एंट्री, ACB की टीम केजरीवाल के घर से निकली; 15 करोड़ के ऑफर पर होनी थी पूछताछ

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आप नेताओं के खिलाफ एसीबी जांच का आदेश दिया है। केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी उनके कुछ उम्मीदवारों को करोड़ों रुपये देने की पेशकश की है।

Reported By : Atul Bhatia, Bhaskar Mishra Edited By : Mangal Yadav Published : Feb 07, 2025 13:35 IST, Updated : Feb 07, 2025 16:33 IST
अरविंद केजरीवाल
Image Source : ANI अरविंद केजरीवाल

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत की परेशानी बढ़ गई है। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की टीम अरविंद केजरीवाल के घर एसीबी की टीम पूछताछ करने के लिए पहुंची थी, लेकिन घर में एंट्री न मिलने के बाद वहां से निकल गई। जानकारी के अनुसार, सांसद संजय सिंह ने एसीबी दफ्तर जाकर शिकायत दर्ज कराई है। सांसद की लीगल टीम उनके साथ में थी। बता दें कि ये पूछताछ आप नेताओं के उस आरोप को लेकर होनी थी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी के नेता उनके उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये देने का ऑफर दे रहे हैं। 

ACB को केजरीवाल के घर के अंदर नहीं जाने दिया

ACB की टीम को केजरीवाल के घर के अंदर नहीं जाने दिया गया जिसके बाद ACB टीम वापस लौट गई। केजरीवाल के वकीलों का कहना था कि एसीबी की टीम को इसलिए अंदर नहीं जाने दिया गया क्योंकि उनके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं था। उन्होंने कहा कि ACB की टीम नोटिस देकर गई है, जिसका जवाब दिया जाएगा। वहीं, ACB का पक्ष था कि वह इस मामले में आरोपों के समर्थन में सबूतों के बारे में पूछताछ करने के लिए केजरीवाल के घर आई थी। AAP उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी आप उम्मीदवार भी अपने लीगल टीम के साथ शिकायत देने एसीबी ऑफिस पहुंचे थे। 

एसीबी के मुताबिक उन्हें एलजी वीके सक्सेना की तरफ से जांच के लिए आदेश दिया गया है। तीनों लोगों से जानकारी लेने के लिए कि जो आरोप है उसमें कितनी सच्चाई है। क्या इस आरोप के बाबत कोई सबूत है या फिर महज़ भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि एसीबी की टीम केजरीवाल और संजय सिंह से भी पूछताछ कर सकती है। 

एसीबी करेगी विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच

आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लगाए गए विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच करेगी। भाजपा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) ने आप नेताओं के दावों की जांच के आदेश दिए हैं।  

एसीबी जांच के दिए गए आदेश

जानकारी के अनुसार, दिल्ली एलजी के प्रमुख सचिव ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को रिश्वत की पेशकश के आरोपों पर एसीबी जांच कराने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। दिल्ली एलजी को बीजेपी की शिकायत के बाद एक जांच आदेश जारी किया गया है।

बीजेपी ने एलजी से की थी शिकायत

बीजेपी ने शिकायत में कहा है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं और बीजेपी की छवि खराब करने और मतदान के समापन के तुरंत बाद दिल्ली में दहशत और अशांति की स्थिति पैदा करने के इरादे से लगाए गए हैं। 

आप भी करेगी एसीबी से शिकायत

वहीं, आप  सांसद संजय सिंह कहते ने कहा कि बीजेपी के लोग ड्रामा करना चाहते हैं। हम शिकायत दर्ज करना चाहते हैं। हम कार्रवाई चाहते हैं। एसीबी को कार्रवाई करनी चाहिए। मैं शिकायत दर्ज करने के लिए एसीबी कार्यालय जा रहा हूं। 

केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया था ये आरोप

बता दें कि केजरीवाल ने भाजपा पर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी के 16 उम्मीदवारों से भाजपा में शामिल होने पर 15-15 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश की गई थी। एक्स पर एक पोस्ट में, केजरीवाल ने आरोप लगाया, "पिछले दो घंटों में, हमारे 16 उम्मीदवारों को फोन आए कि अगर वे आप छोड़कर भाजपा में शामिल होते हैं तो उनमें से प्रत्येक को 15-15 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश की जाएगी। 

इनपुट- अनामिका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement