Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिस तरह हिंसा बीजेपी फैला रही है, पूरी दिल्ली से खबर आ रही है। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में बीजेपी अपनी ऐतिहासिक हार की तरफ बढ़ती जा रही है।

Reported By : Shoaib Raza Edited By : Malaika Imam Published : Jan 22, 2025 10:58 IST, Updated : Jan 22, 2025 11:24 IST
अरविंद केजरीवाल
Image Source : PTI अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जिस तरह हिंसा बीजेपी फैला रही है, पूरी दिल्ली से खबर आ रही है। मेरी खुद की विधानसभा में ये हो रहा है। 

उन्होंने कहा, "बीजेपी द्वारा जो हिंसा और गुंडागर्दी फैलाई जा रही है, वह सिर्फ आतिशी के निर्वाचन क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे दिल्ली में हो रही है। हमें लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि भाजपा हिंसा का सहारा ले रही है।"

"दिल्ली पुलिस को कानून व्यवस्था से हटा लिया गया"

केजरीवाल ने आगे कहा, "कोई भी पार्टी या उम्मीदवार हिंसा का सहारा क्यों लेगा? यह तब होता है जब वह समझते हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव जीतना संभव नहीं है, जब लोग उनकी बातों को नहीं सुनते। यही स्थिति भाजपा की है। भाजपा दिल्ली में ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही है।" इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली पुलिस को कानून व्यवस्था से हटा लिया गया है और बीजेपी के प्रचार के पुलिस को लगा दिया गया है।"

"रमेश बिधूड़ी के चुनाव लड़ने से गुंडागर्दी का माहौल"

वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने कहा, "रमेश बिधूड़ी जब से कालकाजी में चुनाव लड़ रहे हैं तब से लगातार गुंडागर्दी और दहशत का माहौल बनाया जा रहा है। जो लोग कहते हैं कि हम रमेश बिधूड़ी के भतीजे हैं वो लोगों को धमका रहे हैं, पेपर लेकर जला रहे हैं। 15 जनवरी को गिरी नगर में बीजेपी का पटका पहने हुए लोग आए और हमारे कार्यकर्ताओं से पर्चे छीने और जला दिया।"

आतिशी ने कहा, "इसके बाद 19 जनवरी को रमेश बिधूड़ी द्वारा हमारी कार्यकर्ता को फोन पर धमकी दी गई और कहा कि 8 फरवरी के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। इसके अलावा 20 जनवरी को नवजीवन के कैंप में बीजेपी की टीम ने कई बच्चों को स्टीकर लगाने के लिए लगाया हुआ था। वहां जब ऑब्जेक्शन किया, तो हमारी महिला कार्यकर्ता के साथ गाली-गलौज की।" उन्होंने आगे कहा कि मनीष बिधूड़ी, जो रमेश बिधूड़ी के भतीजे बताते हैं, ने एक कार्यकर्ता को धमकी दी,"घर बैठ जाओ, वरना हाथ-पैर तोड़ दूंगा।"

ये भी पढ़ें-

जनसांख्यिकीय बदलाव, धर्मांतरण, घुसपैठ और अवैध प्रवासियों पर बोले उपराष्ट्रपति, जताई चिंता

प्रियंका और राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement