Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'दुर्गा प्रतिमा के बगल में मोदी की तस्वीर लगाने को कह रही भाजपा', आप नेता भारद्वाज का आरोप

'दुर्गा प्रतिमा के बगल में मोदी की तस्वीर लगाने को कह रही भाजपा', आप नेता भारद्वाज का आरोप

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर दुर्गा पूजा आयोजकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर देवी दुर्गा की प्रतिमा के पास लगाने का निर्देश देने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे आस्था का राजनीतिकरण बताया है और कहा है कि यह पहले कभी नहीं हुआ है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Sep 10, 2025 07:47 am IST, Updated : Sep 10, 2025 07:47 am IST
BJP is asking to put Modi picture next to Durga statue alleges AAP leader Bhardwaj- India TV Hindi
Image Source : PTI सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दुर्गा पूजा आयोजकों को देवी दुर्गा की प्रतिमा के बगल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाने का निर्देश देकर "आस्था का राजनीतिकरण" करने का आरोप लगाया। भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में एक बड़ा बंगाली समुदाय रहता है और हर साल चित्तरंजन पार्क, रोहिणी, द्वारका, ग्रेटर कैलाश आदि क्षेत्रों में भव्य दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किए जाते हैं। 

सौरभ भारद्वाज ने साधा निशाना

भारद्वाज ने कहा कि इन समारोहों को आयोजित करने के लिए पूजा समितियों को कई विभागों से अनुमति लेनी होती है। लेकिन भाजपा सरकार के तहत व्यवस्थाएं बाधित हो गई हैं और समितियों को कोई सहयोग नहीं मिल रहा।" उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आदेश दिया है कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रधानमंत्री की तस्वीरें लगाई जाएं। भारद्वाज ने कहा, "मोदी से पहले कई प्रधानमंत्री इस पद पर रहे, लेकिन किसी भी मुख्यमंत्री ने कभी यह आदेश नहीं दिया कि उनकी तस्वीरें देवी दुर्गा की प्रतिमा के साथ लगाई जाएं।" 

भाजपा ने किया पलटवार

भारद्वाज पर पलटवार करते हुए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, "आप के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज और अन्य नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम तक से डरते हैं। जैसे ही वे उनका नाम सुनते हैं, अपना संतुलन खो देते हैं।" छठ पूजा स्थलों पर लगे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बड़े-बड़े होर्डिंग्स की तस्वीरें जारी करते हुए कपूर ने पूछा, "अगर केजरीवाल की तस्वीरें लगाना सही था, तो आज भाजपा नेताओं की तस्वीरें लगाना गलत कैसे हो सकता है?" कपूर ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार कांवड़ यात्रा, रामलीला, दुर्गा पूजा और छठ उत्सवों के आयोजकों को सीधे वित्तीय सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement