Thursday, March 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'दिल्ली के मुस्तफाबाद का नाम अब हो जाएगा शिव विहार या शिवपुरी', चुनावी जीत के बाद बीजेपी के इस नेता का बड़ा ऐलान

'दिल्ली के मुस्तफाबाद का नाम अब हो जाएगा शिव विहार या शिवपुरी', चुनावी जीत के बाद बीजेपी के इस नेता का बड़ा ऐलान

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़े अंतर से चुनावी जीत दर्ज की है। इसके बाद से अब बीजेपी दिल्ली में कई बड़े फैसले लेने को तैयार है। वहीं, अब मुस्ताफाबाद का नाम बदले जाने का भी ऐलान किया गया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 09, 2025 10:55 IST, Updated : Feb 09, 2025 11:21 IST
दिल्ली के मुस्ताफाबाद का नाम बदले जाने का ऐलान
Image Source : META AI दिल्ली के मुस्ताफाबाद का नाम बदले जाने का ऐलान

दिल्ली का मुस्तफाबाद अब शिव विहार या शिवपुरी हो जाएगा। ये ऐलान मुस्ताफाबाद सीट से जीते बीजेपी के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने किया है। मुस्तफाबाद का नाम बदले जाने का ऐलान करते हुए बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, 'अमित शाह जी ने मीटिंग के लिय बुलाया है। उन्होंने जरूर कुछ सोचा होगा। उम्मीद है कि मुस्तफाबाद का नाम बदल दिया जाए।'

मुस्तफाबाद में कराएंगे जनगणना- बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक ने कहा, 'सरकारी आंकड़ा तो अभी यह कहता है कि मुस्तफाबाद में मुस्लिम 45% है, मगर जहां तक मैं घुमा हूं, मैंने देखा है कि मुस्लिम यहां 60% है। हिंदू 40% है। हम जनगणना करवाएंगे और साथ ही इलाके का नाम भी बदल के मुस्तफाबाद से शिव विहार करेंगे।'

इन सबके सहयोग से जीते मुस्तफाबाद- बीजेपी विधायक

मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, 'संगठन के बड़े नेताओं ने मुझे आश्रीवाद दिया है। मैं अपनी जीत का श्रेय बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को देता हूं। अमित शाह जी ने आश्रीवाद दिया है। चुनाव के दौरान जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर का सहयोग मिला है। इन सबके सहयोग से हम मुस्तफाबाद में जीते हैं।'

17 साल बाद इस सीट पर हुई वापसी

बीजेपी विधायक ने कहा कि मेरी जब सीट बदली गई तो मुझे दुख भी हुआ। मगर 17 साल बाद इस सीट में मेरी वापसी हुई। मुझे मुस्तफाबाद की सीट से चुनाव लड़ाया, लेकिन संगठन को लग रहा था कहीं मुस्तफाबाद से 19-20 का खेल न हो जाए मगर मैं निश्चिंत था कि हम जीतेंगे। 

दिल्ली के लिए केजरीवाल ने कुछ नहीं किया

मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, 'केजरीवाल मदारी हैं। उन्होंने दिल्ली की जनता के लिए 10 से 11 साल में कुछ नहीं किया दिल्ली का बुरा हाल कर दिया। प्रधानमंत्री का संदेश पहुंचाने के लिए हमने लोगों को हायर भी किया, ताकी हम हर घर तक जाएं प्रधानमंत्री जी ने जीत का वातावरण दिल्ली में बनाया और ये जीत का श्रेय प्रधानमंत्री जी को जाता है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement