Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में AAP की हार के बाद भी आतिशी ने किया जमकर डांस, सामने आया VIDEO तो स्वाती मालीवाल ने साधा निशाना

दिल्ली में AAP की हार के बाद भी आतिशी ने किया जमकर डांस, सामने आया VIDEO तो स्वाती मालीवाल ने साधा निशाना

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है और आप को हार का सामना करना पड़ा है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 08, 2025 11:37 pm IST, Updated : Feb 08, 2025 11:37 pm IST
Atishi- India TV Hindi
Image Source : ANI आतिशी ने किया डांस

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वहीं बीजेपी ने 27 साल बाद शानदार वापसी की है। आप की करारी हार के बाद भी आप नेता आतिशी ने जमकर डांस किया है। इसका वीडियो सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

दस साल तक दिल्ली में जबरदस्त बहुमत से सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी की इन चुनावों में करारी हार हुई है। अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के ज्यादातर बड़े नेता चुनाव हार गए हैं लेकिन हार के इस मातम के बीच पार्टी की बड़ी नेता आतिशी का नाचते हुए वीडियो सामने आया है ।

आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट पर जीत की हैट्रिक बनाई है और बीजेपी के फायरब्रांड नेता रमेश बिधूड़ी को मात दी है। इसी से खुश होकर आतिशी अपने समर्थकों के साथ नाचते हुए दिखीं। उन्होंने अपनी जीत को जमकर सेलिब्रेट किया। वहीं उनकी पार्टी के बाकी नेता हार की हताशा में डूबे हैं। वो घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं। जिस तरह आम आदमी पार्टी के बड़े नेता चुनाव हार चुके हैं, उसे देखते हुए ये लग रहा है कि शायद दिल्ली विधानसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन यानी नेता विपक्ष का पद आतिशी को मिल जाए।

स्वाती मालीवाल ने कसा तंज 

स्वाती मालीवाल ने आतिशी के डांस को लेकर निशाना साधा है। स्वाती ने कहा, 'ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है? पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और आतिशी मार्लेना ऐसे जश्न मना रही हैं?'

क्या रहे नतीजे?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत हो चुकी है। भाजपा ने प्रदेश की 70 में 48 सीटों पर जीत हासिल की है और पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। भारतीय जनता पार्टी करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापस आई है। वहीं, दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की विदाई हो गई है। चुनाव परिणाम के साथ ही इस बात का आंकड़ा भी सामने आ गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 45.56 फीसदी वोट हासिल हुए हैं। वहीं, भाजपा की सहयोगी जदयू को 1.06 और लोजपा (रामविलास) को 0.53 फीसदी वोट मिले हैं।  भाजपा का वोट प्रतिशत 2020 में 38.51 और 2015 के चुनावों में 32.3 था। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल हुई है। हालांकि, भाजपा की सहयोगी जदयू और लोजपा (रामविलास) अपनी 1-1 सीटों पर हार गई।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 22 सीटों पर जीत हासिल हुई है। AAP ने चुनाव में 43.57 फीसदी वोट हासिल किए हैं। AAP को 10 फीसदी वोट कम हुए हैं। 2020 के चुनावों में AAP को  53.57 फीसदी वोट मिले थे। वहीं, 2015 के विधानसभा चुनावों में आप को 54.5 फीसदी वोट मिले थे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement