Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली कार एक्सीडेंट: कैसे हुई वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, किन धाराओं में दर्ज हुआ केस? देखें Video

दिल्ली कार एक्सीडेंट: कैसे हुई वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, किन धाराओं में दर्ज हुआ केस? देखें Video

दिल्ली के धौला कुआं इलाके में रविवार की रात एक BMW कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। घटना में व्यक्ति की मौत हो गई और उनकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गई हैं। मृतक की पहचान नवजोत सिंह के रूप में हुई है जो कि वित्त मंत्रालय में सीनियर अधिकारी थे।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Subhash Kumar Published : Sep 15, 2025 10:56 am IST, Updated : Sep 15, 2025 01:55 pm IST
delhi bmw car accident- India TV Hindi
Image Source : REPORTER/ANI दिल्ली में भयानक कार हादसा।

दिल्ली में रविवार की रात एक तेज रफ्तार BMW कार ने एक शख्स की जान ले ली। रविवार को दिल्ली में धौलाकुआं के पास एक बेकाबू कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मारी। बाइक चला रहे नवजोत सिंह की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। नवजोत वित्त मंत्रालय में सीनियर अधिकारी थे। पुलिस ने इस मामले में बयान दर्ज कर लिये हैं और सीसीटीवी देखकर जांच की जा रही है। अब इस बात की पूरी जानकारी भी सामने आ गई है कि नवजोत सिंह किस तरह से हादसे का शिकार हुए थे जिसमें उनकी जान चली गई। हादसे के बाद घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है। 

कब और कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर बंगला साहिब गुरुद्वारा गए थे। उसके बाद नवजोत सिंह और उनकी पत्नी कर्नाटक भवन गए जहां उन दोनों ने लंच किया। कर्नाटक भवन से लंच करके नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर अपने घर हरी नगर की तरफ जा रहे थे। तकरीबन 1:30 बजे के करीब नवजोत सिंह जब धौला कुआं क्रॉस करके दिल्ली कैंट की तरफ आगे बढ़े तो उसी दौरान पीछे से आ रही BMW कार ने नवजोत सिंह की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। मोटरसाइकिल पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद बस से टकराई।

नवजोत की पत्नी भी बुरी तरह घायल

नवजोत सिंह वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी थे। बताया जा रहा है कि नवजोत को नजदीकी अस्पतालों में ले जाने के बजाय, जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया, जो दुर्घटनास्थल से 17 किलोमीटर दूर है। उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

हादसे में शामिल BMW कार को जो महिला चला रही थी उसका नाम गगनदीप है। गगनदीप खुद भी नॉर्थ दिल्ली के अस्पताल में एडमिट है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में BNS- 281, BNS 105, BNS 125B, BNS- 238A के तहत FIR दर्ज की है। दिल्ली पुलिस ने बयान दर्ज कर के मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वाहनों को जब्त कर लिया गया है और अपराध टीम ने घटनास्थल की जांच की है। FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: BMW ने बाइक को मारी टक्कर, वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारी की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर रुप से घायल

फ्लाईओवर से रेलवे ट्रैक पर गिरी कार, ड्राइवर घायल, मुकरबा चौक के पास हुआ हादसा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement