Saturday, June 15, 2024
Advertisement

दिल्ली के बड़े कांग्रेस नेता ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, बोले- 'मेरी मां और PM मोदी...'

पीएम मोदी को हाल ही एक इंटरव्यू में दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को याद करते हुए कहते सुना जा सकता है। वह कहते हैं, ''एक और मुख्यमंत्री हैं, जो बहुत बड़ी बातें करते हैं। शीला दीक्षित को कितनी गालियां दी और कितना बदनाम किया था और मैं व्यक्तिगत रूप से शीला दीक्षित जी का सम्मान करने वाले व्यक्तियों में से हूं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: May 24, 2024 18:04 IST
pm modi sandeep dikshit- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO पीएम मोदी और संदीप दीक्षित

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक इंटरव्यू के वीडियो का हिस्सा शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को याद कर रहे हैं।  इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए संदीप दीक्षित ने लिखा, ''हालांकि, हमारे राजनीतिक मतभेद बने हुए हैं, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत कृपा है कि उन्होंने शीला दीक्षित और उनके योगदान को याद किया। मेरी मां और प्रधानमंत्री मोदी 12 वर्षों तक एक साथ अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री रहे और अक्सर विभिन्न मंचों पर बातचीत करते थे। सार्वजनिक जीवन में ऐसा शिष्टाचार आवश्यक है।''

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

दरअसल, पीएम मोदी को इस इंटरव्यू में दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को याद करते हुए कहते सुना जा सकता है। पीएम कहते हैं, ''एक और मुख्यमंत्री हैं, जो बहुत बड़ी बातें करते हैं, शीला दीक्षित को कितनी गालियां दी और कितना बदनाम किया था और मैं व्यक्तिगत रूप से शीला दीक्षित जी का सम्मान करने वाले व्यक्तियों में से हूं। लेकिन, उनके ऊपर जो आरोप लगाए हैं, वह भी जीवन के आखिरी दिनों में उन्हें जिस तरह से बदनाम किया गया। मैंने उन्हें निकट से देखा है, ये बातें मेरे गले से नहीं उतरती हैं।''

संदीप दीक्षित के कांग्रेस से नाराजगी के चर्चे

दूसरी तरफ शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित की पार्टी से नाराजगी के चर्चे भी जोरों पर रहे हैं। दरअसल, शीला दीक्षित जिस उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं, उसी सीट से सूत्रों के अनुसार पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने पार्टी से टिकट की मांग की थी लेकिन उनकी जगह पर पार्टी ने कन्हैया कुमार को अपना उम्मीदवार बना दिया। ऐसे में कांग्रेस ने जब संदीप को इस सीट से उम्मीदवार नहीं बनाया तो पार्टी के भीतर कार्यकर्ताओं और कई नेताओं का असंतोष सामने आ गया।

सूत्रों की मानें तो पार्टी की एक बैठक में तो कन्हैया और संदीप के बीच वाद-विवाद भी हो गया। संदीप ने कन्हैया को इस बैठक में 'बाहरी' तक कह दिया था। जबकि, कन्हैया ने तब संदीप को कहा था कि आप भाजपा की भाषा बोल रहे हैं। हालांकि, बाद में इस पूरे प्रकरण से संदीप दीक्षित यह कहकर अनजान बने रहे कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। (IANS इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

कंगना रनौत के लिए वोट मांगने मंडी पहुंचे PM मोदी, बोले- 'कांग्रेस शरिया का समर्थन करती है'

बिहार में रास्ता भटका सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर, खुद दी जानकारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement