Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 6 साल बाद पकड़ा गया दिल्ली हिंसा का आरोपी, एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद

6 साल बाद पकड़ा गया दिल्ली हिंसा का आरोपी, एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद

दिल्ली पुलिस ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी हिंसा के आरोपी को छह साल बाद गिरफ्तार किया है। मोहम्मद हनीफ अदालत में पेश नहीं होने के कारण भगोड़ा घोषित किया गया था।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 14, 2025 20:31 IST, Updated : Mar 14, 2025 20:31 IST
Delhi Violence
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली हिंसा

पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में दिसंबर 2019 में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी को अदालत में पेश नहीं होने के कारण भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। शाहीन बाग निवासी मोहम्मद हनीफ (42) इस मामले में शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तन्हा के साथ सह-आरोपी है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और पांच कारतूस भी जब्त किए हैं। 

एक स्थानीय अदालत ने सात मार्च को इस मामले में शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तन्हा के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था। अब इसी मामले में हनीफ पर भी आरोप तय होंगे और कोर्ट में सुनवाई होगी।

जमानत मिलने के बाद हुआ था फरार

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक ने कहा, ‘‘दिसंबर 2019 में विरोध प्रदर्शन के दौरान, उसने (हनीफ) और उसके भाई हारुन ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में दंगों में सक्रिय रूप से भाग लिया था। उसे भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत दर्ज मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें दंगा और गैरकानूनी सभा के प्रावधान और शस्त्र अधिनियम शामिल हैं।’’ उन्होंने बताया कि हनीफ को जमानत मिल गई थी, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुआ जिसके कारण उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया। 

2022 में भी दर्ज हुआ था मामला

अधिकारी ने आगे बताया कि उसके खिलाफ 2022 में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक और मामला दर्ज किया गया था, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रहा। कौशिक ने बताया कि गाजीपुर-घड़ोली गांव रोड के पास हनीफ की मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए। शस्त्र अधिनियम के तहत एक नया मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। हनीफ पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले का रहने वाला है और उसने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement