Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-NCR में अभी नहीं मिलेगी बरसात से राहत, इन इलाकों के लिए IMD का रेड अलर्ट जारी

दिल्ली-NCR में अभी नहीं मिलेगी बरसात से राहत, इन इलाकों के लिए IMD का रेड अलर्ट जारी

दिल्ली में बुधवार सुबह भारी बारिश से जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। कई इलाकों में सड़कें पानी में डूब गईं। मौसम विभाग ने साउथ और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

Reported By : Ila Kazmi Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Jul 23, 2025 10:16 am IST, Updated : Jul 23, 2025 10:21 am IST
Delhi rain 2025, Delhi weather alert, Delhi traffic jam- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में बारिश में भीगते हुए अपने गंतव्य की ओर जाता एक मोटरसाइकिल सवार।

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में बुधवार सुबह हुई भारी बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है। सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को ऑफिस टाइम में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों के लिए और बारिश की चेतावनी दी है, जिसमें कुछ इलाकों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में सुबह 5:30 से 8:30 बजे के बीच 5.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, प्रगति मैदान में 16.6 मिलीमीटर, पूसा में 10 मिलीमीटर, जनकपुरी में 9.5 मिलीमीटर और नजफगढ़ में 2 मिलीमीटर बारिश हुई।

कई इलाकों में ट्रैफिक जाम, रेड अलर्ट जारी

सुबह-सुबह हुई इस भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों जैसे साउथ दिल्ली, साउथ ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, एनएच-8, महरौली-गुड़गांव रोड, नेहरू प्लेस, ईस्ट ऑफ कैलाश और कॉलोनी रोड में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। लोगों का कहना है कि सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियां रेंग रही थीं, जिससे घंटों तक जाम में फंसना पड़ा। मौसम विभाग ने नॉर्थ वेस्ट और साउथ वेस्ट दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि लोगों को थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। वहीं, साउथ दिल्ली और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है, जो सबसे गंभीर चेतावनी है इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में रहें, गैर-जरूरी यात्रा से बचें, ट्रैफिक अपडेट्स पर नजर रखें, बिजली के खंभों और तारों से दूर रहें और पेड़ों के नीचे शरण न लें। बारिश ने दिल्ली की गर्मी और उमस से परेशान लोगों को थोड़ी राहत भी दी। सुबह का तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम है। मौसम विभाग का कहना है कि दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। दिल्लीवासियों से गुजारिश है कि मौसम की इस नाजुक स्थिति में सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें। इस तरह एक तरफ जहां बारिश ने लोगों को राहत दी, तो दूसरी तरफ जनता को जाम वगैरह की समस्या का भी सामना करना पड़ा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement