Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather Update: दिल्ली-NCR में हल्की बारिश, इन राज्यों में अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली-NCR में हल्की बारिश, इन राज्यों में अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से धूप और बारिश दोनों देखने को मिल रही है। इस बीच आज भी मौसम इसी तरह के रहने के आसार हैं। इसके अलावा कई राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइये जानते हैं कैसे रहेगा आज के मौसम का हाल।

Edited By: Amar Deep
Published : Jul 20, 2025 07:18 am IST, Updated : Jul 20, 2025 07:18 am IST
मौसम समाचार।- India TV Hindi
Image Source : PTI मौसम समाचार।

उत्तर भारत में मानसून की वजह से जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। यहां बारिश की वजह से कई राज्यों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में बारिश और धूप के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है। बीते की दिनों से दिल्ली-एनसीआर में धूप और बारिश दोनों देखने को मिल रही है। इसके अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो यूपी से लेकर बिहार और राजस्थान से लेकर एमपी तक जोरदार बारिश हो रही है। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश ने कहर मचाया हुआ है। यहां लोगों को लैंडस्लाइड तक का सामना करना पड़ रहा है। 

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार

सबसे पहले दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां बीते कई दिनों से बादलों के बीच सूरज लुकाछिपी का खेल, खेल रहा है। यहां कभी तेज धूप तो कभी बारिश की वजह से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से मौसम में ठंडक मौजूद है। वहीं दोपहर के समय धूप की वजह से लोग परेशान भी हैं। फिलहाल मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान जताया है। आज 20 जुलाई को भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 

यूपी-बिहार के इन जिलों में अलर्ट

वहीं यूपी-बिहार में बीते कई दिनों से बारिश का असर देखने को मिल रहा है। यूपी के कई जिलों में आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यूपी के बांदा, चित्रकूट, महोबा, उरई, जालौन, हमीरपुर, कानपुर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, एटा, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बरेली, सहारनपुर, शामली और मेरठ जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। वहीं बिहार के औरंगाबाद, गया, जमुई, रोहतास, कैमूर, पटना, नवादा, किशनगंज, अररिया, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं। यहां कुछ जगहों पर ठनका गिरने के भी आसार हैं। 

एमपी और राजस्थान के लिए अपडेट

मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां बारिश की वजह से सभी नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने एमपी के भोपाल, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन, रायसेन, सिहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, हरदा, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, सागर, इंदौर, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, आगर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, भिंड, दतिया और मुरैना में आज बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने फिलहाल राजस्थान के कुछ जिलों में आज के बाद बारिश से राहत के संकेत दिए हैं।

हिमाचल और उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों बारिश ने कहर मचाया हुआ है। यहां लैंडस्लाइड और नदियों में अचानक बाढ़ के कई मामले सामने आए हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज भी हिमाचल के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं 22 जुलाई तक इसी तरह का मौसम होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। इसके अलावा उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और पौड़ी के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और अलमोड़ा में भी हल्की बारिश की आशंका जताई गई है। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement