Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. फर्जी पुलिस बनकर लोगों से ऐंठते से पैसे, हनी ट्रैप रैकेट का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

फर्जी पुलिस बनकर लोगों से ऐंठते से पैसे, हनी ट्रैप रैकेट का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

फर्जी पुलिस बनकर लोगों से पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Feb 27, 2025 08:04 pm IST, Updated : Feb 27, 2025 08:04 pm IST
Honey trap racket busted three accused arrested for extorting money from people by posing as fake po- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

रोहिणी इलाके में कथित तौर पर फर्जी पुलिस बनकर लोगों से रुपये ऐंठने वाले ‘हनी ट्रैप रैकेट’ के तीन सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी नीरज (36), आशीष (35) और योगेश उर्फ ढिल्लू (40) के रूप में हुई है। रोहिणी के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने कहा, ‘‘पुलिस ने बुधवार को विजय विहार स्थित दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय के पास दो स्कूटरों को रोका, जिस पर सवार आरोपियों में से एक ने उपनिरीक्षक की वर्दी पहनी हुई थी, जबकि दूसरे के पास एक बैग था जिसमें अतिरिक्त वर्दी थी।’’ 

संदिग्धों ने दिखाए फर्जी पहचान पत्र

अधिकारी के अनुसार, पूछताछ किए जाने पर संदिग्धों ने शुरू में खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया और फर्जी पहचान पत्र भी दिखाए। उन्होंने बताया कि हालांकि उनके बयानों में विसंगतियां पाए जाने पर पुलिस ने जांच के लिए उन्हें हिरासत में ले लिया और पूछताछ के दौरान पहले तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्होंने जबरन वसूली के कई मामलों में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘आरोपी खुद को छापेमारी करने वाले पुलिस अधिकारी बताकर पीड़ितों को निशाना बनाते थे। वे लोगों को डराने और झूठे बहाने से रुपये ऐंठने के लिए फर्जी पहचान पत्र और वर्दी का इस्तेमाल करते थे।’’ 

पहले भी आरोपी के खिलाफ दर्ज हो चुके हैं केस

अधिकारी ने बताया कि नीरज पहले भी जबरन वसूली के मामलों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ हरियाणा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि योगेश के खिलाफ भी शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं एक अन्य मामले में  दक्षिणी दिल्ली से अपराध की एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 15 साल की नाबालिग लड़की से उसके ट्यूशन टीचर ने कथित तौर पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता अपने पिता के साथ बुधवार को शिकायत दर्ज कराने थाने आई थी। 

(इनपुट-भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement