Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में अब इन 7 घंटों के लिए नहीं मिलेगी प्लेटफॉर्म टिकट, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में अब इन 7 घंटों के लिए नहीं मिलेगी प्लेटफॉर्म टिकट, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुई भगदड़ के बाद से कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसमें ये भी है कि अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर कुछ घंटों के लिए रोक लगाई गई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 17, 2025 12:02 IST, Updated : Feb 17, 2025 12:31 IST
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
Image Source : FILE PHOTO नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार रात हुई भगदड़ के बाद से कई बदलाव किए गए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अगले एक सप्ताह तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर शाम 4 बजे से रात 11 बजे के बीच प्लेटफॉर्म टिकट नहीं दिए जाएंगे। रेलवे के बयान के अनुसार, अब अगले एक हफ्ते तक शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक यानी 7 घंटों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाई गई है।

इस लिए लिया गया ये फैसला

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा महाकुंभ की वजह से रेलवे स्टेशन में हो रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया गया है। शाम और रात के समय में प्लेटफॉर्म में ज्यादा यात्री आते हैं। रेल यात्रियों में ज्यादातर लोग उनको छोड़ने वाले भी होते हैं। इस वजह से प्लेटफॉर्म में और अधिक भीड़ बढ़ जाती है। इस कारण रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर कुछ घंटों की रोक लगाई है।

प्लेटफॉर्म नंबर 16 से जाएंगी प्रयागराज की सभी ट्रेनें

वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुई भगदड़ के बाद से रेलवे प्रशासन ने एक और बड़ा ऐलान किया है। रेलवे ने बताया कि प्रयागराज यानी महाकुंभ जाने वाली विशेष ट्रेनें केवल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 से ही रवाना होंगी। दिल्ली से प्रयागराज जाने वाले सभी यात्रियों को अब प्रवेश और निकास के लिए अजमेरी गेट का उपयोग करना होगा।

भगदड़ में 18 की मौत

बता दें कि शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुई भगदड़ से 18 यात्रियों की मौत हो गई। मरने वालों में 14 महिलाएं भी शामिल हैं। भगदड़ से करीब 25 लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement