Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

ICMAI CMA दिसंबर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, यहां जानें नई डेट

ICMAI CMA दिसंबर 2023 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। जो उम्मीजवार अभी तक किसी कारणवश अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 31, 2023 18:47 IST
ICMAI CMA December 2023- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ICMAI CMA December 2023

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) द्वारा ICMAI सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) फाउंडेशन, और दिसंबर 2023 सेशन के लिए इंटरमीडिएट और अंतिम सिलेबस के लिए रजिस्ट्रेशन तारीखें बढ़ा दी गई हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपने आवेदन जमा नहीं किए हैं, उनके पास अब आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर 10 अगस्त से पहले अपने आवेदन जमा करने का अवसर है। पहले, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी। दिसंबर 2023 के लिए इंटरमीडिएट और अंतिम सिलेबस के लिए कोचिंग क्लीयरेंस के रिवैलीडेशन की अंतिम तारीख 15 सितंबर निर्धारित है।

ICMAI CMA December 2023: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

क्वालिफिकेशन

आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर 2023 सिलेबस के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड की 10+2 योजना के तहत वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा या केंद्र सरकार द्वारा समकक्ष मान्यता प्राप्त परीक्षा पास होना चाहिए या नेशनल डिप्लोमा इन कॉमर्स परीक्षा या डिप्लोमा इन रूरल सर्विस परीक्षा पास होना चाहिए। 

इंटरमीडिएट कोर्स के लिए: कक्षा 12वीं पास और इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया का फाउंडेशन कोर्स / किसी भी विषय में ग्रेजुएट या आईसीएसआई का फाउंडेशन पास / आईसीएआई का इंटरमीडिएट।

आवेदन शुल्क

सीएमए फाउंडेशन - 6,000 रुपये

सीएमए इंटरमीडिएट- 23,100 रुपये
सीएमए फाइनल - 25,000 रुपये

कब और कहां आवेदन करें?

जो उम्मीदवार दिसंबर टर्म परीक्षा में उपस्थित होने के इच्छुक हैं, उन्हें 10 अगस्त से पहले आवेदन करना चाहिए। सभी छात्रों को अपना डाक आवेदन पत्र, विधिवत भरकर संबंधित डाक्यूमेंट और प्रेषण (remittances) के साथ केवल अपने संबंधित क्षेत्रीय परिषदों में जमा करना होगा। उम्मीदवार क्षेत्रीय परिषदों के पते के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के समय कौन से डाक्यूमेंट जरूरी?

यदि कोई उम्मीदवार आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर 2023 पर ऑनलाइन आवेदन कर रहा है, तो उसे आवेदन जमा करते समय नीचे दिए गए डाक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
मैट्रिकुलेशन सर्टीफिकेट की वेरीफाइड कॉपी
10+2 सर्टीफिकेट या मार्कशीट की वेरीफाइड कॉपी
तीन पासपोर्ट आकार के फोटो (एक आवेदन पत्र पर चिपकाया जाए, एक पहचान पत्र पर चिपकाया जाए और एक आवेदन के साथ संलग्न किया जाए)

ये भी पढ़ें:

पीएचडी और रिसर्च करने वाले वालों के लिए तय होगी समय-सीमा, केंद्र सरकार ने दिए निर्देश 
ये हैं दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम, एक की तो दो दिनों तक होती है परीक्षा

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement