Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Rajasthan PTET 2024 परीक्षा की आंसर-की के खिलाफ कैसे करें ऑब्जेक्शन, जानें क्या है लास्ट डेट

Rajasthan PTET 2024 परीक्षा की आंसर-की के खिलाफ कैसे करें ऑब्जेक्शन, जानें क्या है लास्ट डेट

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति उठाने के इच्छुक उम्मीदवार इधर ध्यान दें। आंसर-की के खिलाफ कैसे ऑब्जेक्शन करना है और आपत्ति उठाने की लास्ट डेट क्या है, इन सभी विवरणों की जानकारी उम्मीदवार नीचे खबर में पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jun 17, 2024 18:33 IST, Updated : Jun 17, 2024 18:33 IST
Rajasthan PTET 2024 परीक्षा की आंसर-की के खिलाफ कैसे करें ऑब्जेक्शन, जानें- India TV Hindi
Image Source : PEXELS Rajasthan PTET 2024 परीक्षा की आंसर-की के खिलाफ कैसे करें ऑब्जेक्शन, जानें

जो उम्मीदवार राजस्थान पीटीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं है और इसके खिलाफ आपत्ति उठाने चाहते हैं उन सभी के लिए एक खबर है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा राजस्थान पीटीईटी उत्तर कुंजी 2024 आपत्ति विंडो खोलेगा। अभ्यर्थी राजस्थान पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com के माध्यम से उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं।

क्या है ऑब्जेक्शन करने की आखिरी तारीख 

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 19 जून 2024 तक है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉगइन कर 17 जून की रात्रि 12 बजे से प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण के साथ आपत्ति उठा सकते हैं। 

ऑब्जेक्शन रेज करने के लिए निर्धारित गैर-वापसीयोग्य शुल्क 100/- रुपये प्रति प्रश्न देना होगा। बिना अपेक्षित प्रमाण/शुल्क/बिना ऑनलाइन/परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। आपत्ति के लिए जमा कराया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

कैसे करें ऑब्जेक्शन 

आपत्तियां दर्ज करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध 4 वर्षीय कोर्स या 2 वर्षीय कोर्स लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को आपत्ति फॉर्म भरना होगा।
  • इसके बाद लिंक पर क्लिक करें और अकाउंट में लॉग इन करें।
  • अब आपत्ति फॉर्म भरें और उत्तर के समर्थन में आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
  • इसके बाद प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

उपरोक्त ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने में किसी भी कठिनाई के मामले में, उम्मीदवार ईमेल ptet2024@vmou.ac.in या फोन नंबर 0744-2471156, 6367026526 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  आखिर कितने पढ़े लिखे हैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव?

भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु की कितनी होती है सैलरी? निकली है भर्ती; इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement