Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु की कितनी होती है सैलरी? निकली है भर्ती; इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु की कितनी होती है सैलरी? निकली है भर्ती; इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनने की ख्वाइश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु पदों(IAF Agniveervayu) पर भर्ती निकली है। इसमें सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी और अन्य विवरण के बारे में आइए जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jun 17, 2024 16:22 IST, Updated : Jun 17, 2024 16:22 IST
भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु पदों पर निकली है भर्ती, जानें कितनी होती है सैलरी - India TV Hindi
Image Source : FILE भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु पदों पर निकली है भर्ती, जानें कितनी होती है सैलरी

अगर आप भारतीय वायुसेना में नौकरी की इच्छा और जज्बा रखते हैं तो फिर ये खबर आपके ही काम की है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीरवायु(IAF Agniveervayu Recruitment) के पदों पर भर्ती निकाली है। इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीरवायु इंटेक 02/2025 के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। हालांकि अभी इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद अग्निवीर के रूप में भारतीय वायुसेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

कब से शुरू होंगे आवेदन 

जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए एप्लीकेशन विंडो 8 जुलाई (सुबह 11 बजे) को खुलेगी  जो 28 जुलाई (रात 11 बजे) चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई से पहले आवदेन कर दें, जो कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है। 

अप्लाई करने की क्या है एलिजिबिलिटी 

  • एज लिमिट: अभ्यर्थी का जन्म 3 जुलाई 2004 और 3 जनवरी 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए। यदि अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को उत्तीर्ण कर लेता है, तो नामांकन की तिथि तक उसकी ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित उम्मीदवार ही पात्र हैं। इसके अलावा, केवल अविवाहित अग्निवीरवायु ही एयरमैन के रूप में नियमित कैडर में चयन के लिए पात्र होंगे। महिला उम्मीदवारों को चार साल की अवधि के दौरान गर्भवती न होने का अतिरिक्त वचन देना होगा।
  • शैक्षिक योग्यता: अभ्यर्थियों को किसी भी स्ट्रीम/विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ तथा अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कितनी मिलती है सैलरी 

इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवार को पहली साल 30000 रुपये प्रतिमाह का पैकेज मिलता है, जिसमें 21900 रुपये इनहैंड होती है। दूसरी साल 33000 रुपये का, जिसमें 23100 रुपये इनहैंड मिलते हैं। तीसरे साल 36500 रुपये का पैकेज, जिसमें 25550 रुपये इनहैंड मिलते हैं।  वहीं चौथे साल 40000 का पैकेज, जिसमें 28000 रुपये इनहैंड मिलते हैं। 

ये भी पढ़ें- BSF में कांस्टेबल की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement