Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

आज से शुरू हुए जेएनयू में पीजी कोर्सो के लिए एडमिशन, जानें कैसे करना है आवेदन

जेएनयू के पोस्टग्रेजुएशन में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। जेएनयू में आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 01, 2024 14:40 IST
जेएनयू- India TV Hindi
Image Source : FILE जेएनयू

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) ने आज, 1 मई को पोस्टग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है। जो उम्मीदवार इस यूनिवर्सिटी की पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in के माध्यम से जेएनयू पीजी एडमिशन 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी एमए, एमएससी और एमसीए कोर्सों के लिए अवसर प्रदान करता है। उम्मीदवारों को इन पीजी कोर्सों में एडमिशन सीयूईटी स्कोर के माध्यम से दिया जाएगा। जेएनयू पीजी प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 मई, 2024 है।

JNU PG Admission 2024: योग्यता

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में जेएनयू पीजी प्रवेश पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं-

MA कोर्स को लिए- उम्मीदवारों के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थानों से शिक्षा के 10+2+3 पैटर्न में 50% के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। उनके पास वैध CUET PG स्कोर भी होना चाहिए।

MSc के लिए- वैध CUET PG स्कोर के साथ 55% के साथ किसी भी स्पेशलाइजेशन ग्रेजुएशन की डिग्री (बीएससी या बीटेक)।
MCA के लिए- 55% नंबरों और वैध सीयूईटी पीजी स्कोर के साथ मैथ से संबंधित किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री।

JNU PG Admission 2024: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार जेएनयू पीजी एडमिशन 2024 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले जेएनयू की वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें
इसके बाद सभी डिटेल जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जरूरी जानकारी डाल करके रजिस्टर करें।
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करके और आवेदन पत्र सबमिट करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
अंत में भविष्य के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

इस बीच, जेएनयू ने एकेडमिक ईयर 2024-25 से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के बजाय पीएचडी एडमिशन के लिए यूजीसी नेट का उपयोग करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें:

Maharashtra day: आज ही क्यों मनाया जाता है महाराष्ट्र दिवस? जानें इसका इतिहास
CBSE Results 2024: क्या आज आएंगे सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट, जानें नोटिस का सच

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement