
बिहार बोर्ड के कक्षा 12वीं के रिजल्ट का जिन छात्रों को बेसब्री से इंतजार है, उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। बोर्ड कल यानी 25 मार्च को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। इसकी जानकारी खुद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने दी है।
कितने बजे आएंगे रिजल्ट?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने जानकारी दी है कि बिहार सरकार शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार कल दिनांक 25.03.2025 को दोपहर 01:15 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल जारी करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव, एस० सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही कक्षा 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी।
कहां देख सकेंगे रिजल्ट
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.interresult2025.com और https://interbiharboard.com पर उपलब्ध होगा। जहां से उम्मीदवार अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना स्कोर देख पाएंगे।
कब हुई थी परीक्षा?
जानकारी दे दें कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक करवाया गया था। जिसमें 1292313 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के शामिल हैं। अब इन परीक्षार्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है जो 25 मार्च की दोपहर ही खत्म होने वाला है।
ये भी पढ़ें:
अब छात्र बोर्ड एग्जाम में कर सकेंगे इस इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल, मार्किंग सिस्टम में भी हो सकता है बदलाव
बिहार में 10 हजार से अधिक शिक्षकों की हो गई बल्ले-बल्ले, प्रशासन ने किया टीचरों के मनमुताबिक ये काम