Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. MPPSC PCS Prelims date: एमपी पीसीएस के प्रीलिम्स एग्जाम हुए पोस्टपोन, जानें परीक्षा की नई तारीख

MPPSC PCS Prelims date: एमपी पीसीएस के प्रीलिम्स एग्जाम हुए पोस्टपोन, जानें परीक्षा की नई तारीख

MPPSC PCS Prelims: मध्य प्रदेश राज्य सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम स्थगित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे वे नई तारीख यहां जान लें।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 21, 2024 10:50 IST, Updated : Mar 21, 2024 10:50 IST
MPPSC PCS Prelims- India TV Hindi
Image Source : FILE MPPSC PCS Prelims

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (एमपीपीएससी) ने दो परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। दोनों परीक्षाएं एमपीपीएससी स्टेट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2024 हैं। घोषणा के अनुसार, ये एमपीपीएससी पीसीएस, फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम्स अब 23 जून को आयोजित की जाएंगी। इससे पहले ये एग्जाम  28 अप्रैल को होने वाले थे। लेकिन आयोग ने इसे लोकसभा चुनाव के कारण टाल दिया है।

1.90 लाख उम्मीदवार कर चुके रजिस्ट्रेशन

घोषणा में आगे कहा गया कि लोकसभा चुनाव के कारण आयोग ने दोनों भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया है। इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड 12 जून से एमपीपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के जरिए  110 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए अब तक 1.90 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है।

एमपीपीएससी पीसीएस, फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2024: यहां देखें शेड्यूल

भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रर्ड उम्मीदवार नीचे दिए गए एमपीपीएससी पीसीएस, फॉरेस्ट सर्विस का संशोधित कार्यक्रम देख सकते हैं-

एमपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स तारीख- 26 जून

एमपीपीएससी फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स तारीख- 26 जून
एमपीपीएससी एडमिट कार्ड रिलीज डेट- 12 जून

अन्य जानकारी

बता दें कि एमपीपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 लिंक आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर एक्टिव हो जाएगा। एमपीपीएससी एसएसई, राज्य फॉरेस्ट सर्विस एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

इन उम्मीदवारों को नहीं मिलेगी परीक्षा में बैठने की अनुमति

एमपीपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा के दिन के लिए एक जरूरी डाक्यूमेंट है। जो उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड ले जाने में विफल रहेंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रीलिम्स एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवार मेंस एग्जाम के लिए उपस्थित होंगे। आयोग उचित समय पर संशोधित मेंस एग्जाम के डेट की घोषणा करेगा। जानकारी दे दें कि मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर 19 अप्रैल से 13 मई के बीच 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं, जबकि मतगणना 4 जून 2024 को होगी।

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव के कारण अब तक ये एग्जाम हो चुके स्थगित, जानें और कौन सी परीक्षाएं हो रहीं क्लैश

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement