Friday, May 10, 2024
Advertisement

RSMSSB का एग्जाम कैलेंडर हुआ जारी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी है। RSMSSB का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सर्वेयर (महिला कार्यकर्ता) भर्ती परीक्षा 22 जून को आयोजित होने वाली है।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 12, 2024 6:15 IST
RSMSSB exam calendar released- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO RSMSSB exam calendar released

राजस्थान सबआर्डिनेट और मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन (आरएसएमएसएसबी) ने विभिन्न पदों के लिए संशोधित अस्थायी एग्जाम कैलेंडर 2024-25 जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने आरएसएमएसएसबी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

परीक्षा तारीखें

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, सर्वेयर (महिला कार्यकर्ता) भर्ती परीक्षा 22 जून को आयोजित होने वाली है, जबकि जूनियर इंस्ट्रक्टर (फिटर) के लिए परीक्षा 26 जून को होगी। जूनियर इंस्ट्रक्टर (रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन सीधी भर्ती परीक्षा 2024) ) 27 जून को होगी। जूनियर इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रीशियन) भर्ती परीक्षा 2024 29 जून को आयोजित की जाएगी। सर्वेयर (महिला) भर्ती परीक्षा 13 जुलाई को होगी और जूनियर इंस्ट्रक्टर (मैकेनिकल डेसील) भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। 

ग्रेजुएट लेवल के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 21, 22, 23 और 24 सितंबर को होगी। एनिमल अटेंडेंट सीधी भर्ती परीक्षा 2024 15, 16, 17 और 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट के लिए परीक्षा 28 जुलाई में आयोजित की जाएगी।  उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

RSMSSB recruitment 2024 exam calendar: ऐसे करें डाउनलोड?

सबसे पहले आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं

फिर अधिसूचना लिंक 'Exam for various posts: Amended tentative exam calendar of 2024-25' पर क्लिक करें 
यह आपको एक पीडीएफ पर ले जाएगा जिसमें विभिन्न परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम होगा।
अंत में भविष्य को देखते हुए आरएसएमएसएसबी भर्ती 2024 परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करें और सेव कर लें।

RSMSSB recruitment 2024 exam calendar

ये भी पढ़ें:

आज जारी हो सकते हैं JEECUP के लिए एडमिट कार्ड, 16 से शुरू हो रहे एग्जाम
यूपी वालों के लिए खुशखबरी! खुलने जा रहे 14 नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी MBBS की इतनी सीटें 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement