
जम्मू कश्मीर के शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जम्मू कश्मीर में गैर-सीमावर्ती जिलों में सभी विद्यालय और महाविद्यालयों को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है। गैर-सीमावर्ती जिलों में सभी विद्यालय और महाविद्यालय लगभग एक सप्ताह तक बंद रहने के बाद मंगलवार को फिर से खुल जाएंगे। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू ने 'एक्स' पर पोस्ट करके दी। शिक्षा मंत्री ने पोस्ट किया,"जम्मू और कश्मीर के गैर-सीमावर्ती जिलों में कल से सभी विद्यालय और महाविद्यालय खुल जाएंगे।"
वहीं, पाकिस्तानी सीमा से लगे जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, बांदीपोरा में सुरक्षा के लिहाज से स्कूल बंद रखे गए हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के गुरेज उप-मंडल में स्कूल बंद रहेंगे। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य गतिरोध के मद्देनजर पिछले सप्ताह केंद्र शासित प्रदेश में विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए थे। कश्मीर विश्वविद्यालय ने 14 मई तक सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
पंजाब में कहां खुले स्कूल?
पंजाब के फिरोजपुर डीसी ने सभी को बताया किया कि अब जिले में हालात सामान्य है और 12 मई के बाद 13 तारीख से सभी स्कूल खुलेंगे।
अमृतसर में बंग रहेंगे स्कूल
वहीं, अमृतसर जिले में स्कूल बंद ही रखे जाएंगे। इस संबंध जिलाप्रशासन ने एक आदेश जारी किया है जिसमें स्कूल बंद रखने को कहा गया है। आदेश में कहा गया है,"भारत सरकार और पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार किसी भी प्रकार की इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए पंजाब के विभिन्न जिलों में नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 1968 के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए, अमृतसर जिले की सीमा के भीतर सभी सरकारी/निजी/सहायता प्राप्त स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय/शैक्षणिक संस्थान 13.05.2025 को बंद रहेंगे।"
(Input With PTI)