Friday, May 03, 2024
Advertisement

कर्नाटक चुनाव: भारत विरोधी नारे विवाद के समय राहुल गांधी के JNU जाने पर पीएम मोदी ने उठाए सवाल, कहा- मुधोल कुत्तों से देशभक्ति सीखें

मोदी ने कहा कि कांग्रेस में इतनी गिरावट आ गयी है कि पार्टी के एक नेता ‘‘ भारत के टुकडे होंगे " जैसे नारे लगाने वाले लोगों के बीच चले गए और उन्हें समर्थन दिया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 06, 2018 23:14 IST
पीए मोदी भाषण देते...- India TV Hindi
Image Source : PTI पीए मोदी भाषण देते हुए।

जामखंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस तथा उसके नेताओं के राष्ट्रभक्ति को लेकर ‘‘ परेशान ’’ होने के कारण रविवार को उन पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें कम से कम उत्तर कर्नाटक के मुधोल कुत्तों से सीख लेनी चाहिए जिन्हें भारतीय सेना में शामिल किया गया है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस में इतनी गिरावट आ गयी है कि पार्टी के एक नेता ‘‘ भारत के टुकडे होंगे " जैसे नारे लगाने वाले लोगों के बीच चले गए और उन्हें समर्थन दिया।

​ वह जाहिरा तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ( जेएनयू ) परिसर की उस यात्रा का जिक्र कर रहे थे जब परिसर में कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाने को लेकर विवाद पैदा हो गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा , ‘‘ जब देश में देशभक्ति के बारे में चर्चा हो , जब राष्ट्रभक्ति , राष्ट्रगीत , वंदे मातरम के बारे में कोई चर्चा होती है तो कुछ लोग परेशान हो जाते हैं। ’’ 

मोदी ने कहा कि देशभक्ति के कारण देश को स्वतंत्रता मिली और " आज अगर हमने देशभक्ति के आधार पर विकास का एक बड़ा अभियान शुरू किया है , तो कांग्रेस और उसके साथियों को देशभक्ति में षडयंत्र नजर आता है ... देशभक्ति की बात से वे परेशान हो जाते हैं। ’’ उन्होंने कहा कि क्या किसी ने सोचा होगा कि आजादी के बाद कांग्रेस इस हद तक गिर जाएगी कि आज कांग्रेस नेता उन लोगों के बीच जा रहे हैं जो ‘‘ भारत के टुकडे होंगे ’’ जैसे नारे लगाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता इतने गिर गए कि जब भारतीय सेना ने सीमा पार लक्षित हमला किया तो उन्होंने इसका सबूत मांगा।

मोदी ने कहा , ‘‘ देशभक्ति के नाम से जिन्हें परेशानी होती है , जो देशभक्ति की चर्चा के खिलाफ हैं और जिनके लिए देशभक्ति परेशानी का कारण है , मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि अगर आप दूसरों से सीखना नहीं चाहते हैं , तो कृपया नहीं सीखें -- चाहे वे आपके पूर्वज हों या महात्मा गांधी की कांग्रेस हो। ’’ उन्होंने कहा कि कम से कम बगलकोटे के मुधोल कुत्तों से सीखने का प्रयास करें। उनका इशारा हाल ही भारतीय सेना में शामिल किए गए मुधोल कुत्तों से था। मोदी ने कहा , ‘‘ मुझे पता है कि उनका ( कांग्रेस ) अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच गया है। देश के लोगों ने उन्हें नकार दिया है , लेकिन वे अब भी जमीन पर आने को तैयार नहीं हैं। इसलिए मैं उनसे उम्मीद नहीं करता कि वे मुधोल कुत्तों से भी कुछ सीखेंगे। ’’ मुधोल हाउंड भारतीय नस्ल के कुत्ते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Karnataka Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement