Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018
  4. कांग्रेस के नेता JDS के साथ सरकार के गठन पर चर्चा के लिए कल होंगे दिल्ली रवाना

कांग्रेस के नेता JDS के साथ सरकार के गठन पर चर्चा के लिए कल होंगे दिल्ली रवाना

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर 23 मई को शपथ ग्रहण के पहले जद (एस) नेता कुमारस्वामी भी कल दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से चर्चा कर सरकार गठन के तौर-तरीके पर चर्चा करेंगे...

Reported by: Bhasha
Published : May 20, 2018 10:10 pm IST, Updated : May 20, 2018 10:10 pm IST
siddaramaiah- India TV Hindi
siddaramaiah

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस के नेता गठबंधन साझीदार जद (एस) के साथ राज्य में सरकार गठन संबंधी प्रक्रिया पर आलाकमान से चर्चा करने के लिए कल दिल्ली रवाना होंगे।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे सीएलपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, मैं खुद और डी के शिवकुमार कल दिल्ली के लिए रवाना होंगे और सरकार गठन की प्रक्रिया के बारे में (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी और सोनिया गांधी से बातचीत करेंगे।’’

गठबंधन सहयोगी के बीच विभागों के बंटवारे संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘कल चर्चा हो जाने तक हर चीज अटकलें हैं।’’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर 23 मई को शपथ ग्रहण के पहले जद (एस) नेता कुमारस्वामी भी कल दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से चर्चा कर सरकार गठन के तौर-तरीके पर चर्चा करेंगे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Karnataka Assembly Election 2018 से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लोकसभा चुनाव 2024

Advertisement
Advertisement
Advertisement