Friday, April 19, 2024
Advertisement

लोकसभा चुनाव: पित्रोदा के 1984 के दंगों पर बयान के बाद बवाल, BJP ने की माफी की मांग

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पित्रोदा की टिप्पणियां ‘हैरान’ करने वाली हैं और किसी को भी इसकी उम्मीद नहीं थी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 10, 2019 7:37 IST
BJP slams Pitroda for 'what happened, happened' 1984 riots remark | PTI File- India TV Hindi
BJP slams Pitroda for 'what happened, happened' 1984 riots remark | PTI File

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर 1984 के सिख विरोधी दंगों पर उनकी कथित टिप्पणियों को लेकर निशाना साधा और माफी की मांग की। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पित्रोदा की टिप्पणियां ‘हैरान’ करने वाली हैं और किसी को भी इसकी उम्मीद नहीं थी। जावड़ेकर ने कहा, ‘उन्होंने (पित्रोदा) कहा कि 1984 में नरसंहार हुआ। तो क्या? देश को यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम इसे बर्दाशत नहीं कर सकते।’

1984 के दंगों के बारे में पूछे जाने पर पित्रोदा ने कथित रूप से कहा था, ‘84 में हुआ तो हुआ।’ बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर लोगों की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया। जावड़ेकर ने कहा, ‘पित्रोदा राजीव गांधी के साथी और राहुल गांधी के गुरू हैं। अगर गुरू ऐसा है तो 'चेला' कैसा होगा? कांग्रेस यही कर रही है। पूरी तरह से जनता की भावनाओं के प्रति असंवेदनशील। उन्हें माफी मांगनी होगी। हम सोनिया गांधी और राहुल गांधी से न सिर्फ सिखों बल्कि पूरे देश से माफी की मांग करते हैं क्योंकि यह देश के लिये अस्वीकार्य अपराध है।’


आपको बता दें कि न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए पित्रोदा ने कहा था, 'अब क्या है 84 का? आपने क्या किया 5 साल में, उसकी बात करिए। 84 में हुआ तो हुआ। आपने क्या किया? आपने रोजगार दिलाने का वादा कर जनता से वोट मांगा था। आपने 200 स्मार्ट सिटी बनाने का लोगों को सपना दिखाया था इसे भी आप पूरा नहीं कर सके। आपने कुछ नहीं किया इसलिए आप यहां वहां गप लड़ाते हैं।' पित्रोदा ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा झूठ बोलते रहते हैं और अभी भी झूठ बोलकर जनता से वोट मांग रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement