Wednesday, April 17, 2024
Advertisement

आज गुजरात में 25,430 पोलिंग बूथ पर डाले जाएंगे वोट, जानें क्या है तैयारी?

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ''कल गुजरात में चुनाव का पहला चरण है। 25,430 पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग होगी। सब वोटर्स अधिक से अधिक मात्रा में निकलें और अपना योगदान मतदान में दें। हर जगह फोर्स तैनात की गई है और काफी निगरानी की जा रही है ताकि चुनाव में कोई घटना न घटे।''

Shashi Rai Written By: Shashi Rai @km_shashi
Updated on: December 01, 2022 0:01 IST
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गुजरात विधानसभा चुनाव 2022

गुजरात में आज यानी बृहस्पतिवार को 89 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में मतदान होना है। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक चुनाव में कोई घटना ना हो इसके लिए काफी निगरानी की जा रही है। हर जगह फोर्स तैनात है। राजीव कुमार ने कहा, ''गुजरात में चुनाव का पहला चरण है। 25,430 पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग होगी। सब वोटर्स अधिक से अधिक मात्रा में निकलें और अपना योगदान मतदान में दें। हर जगह फोर्स तैनात की गई है और काफी निगरानी की जा रही है ताकि चुनाव में कोई घटना न घटे।''

चुनाव तैयारी को लेकर गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने कहा, ''पहले चरण के चुनाव के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। अर्धसैनिक बल भी तैनात। लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें इसके लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।'' 

मंगलवार को थम गया पहले चरण के लिए प्रचार

बता दें, मंगलवार को पहले चरण की 89 सीटों के 788 उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया। अब 83 सीटों के 833 उम्मीदवारों के लिए प्रचार 3 दिसंबर तक चलेगा। राज्य में पहले चरण में सौराष्ट्र की 54 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटों पर वोटिंग होगी । वहीं शेष बची सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। 8 दिसंबर को मतों की गणना होगी और परिणाम घोषित हो जाएंगे।

सभी दलों ने झोंकी पूरी ताकत

इस बार गुजरात चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी दलों ने राज्य की जनता के सामने जमकर अपनी तारीफ की है और दूसरे दलों पर निशाना साधा है। सभी ने एक दूसरे पर कई बड़े-बड़े आरोप भी लगाए गए हैं। अब 8 दिसंबर को साफ हो जाएगा कि जनता ने किस पार्टी के दावों और वादों पर भरोसा किया है।   

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement