Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बर्थडे: 'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन' से 'मूंछें हों तो नत्थूलाल जैसी' तक, ये हैं अमिताभ बच्चन के 20 सुपरहिट डॉयलाग्स

बर्थडे: 'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन' से 'मूंछें हों तो नत्थूलाल जैसी' तक, ये हैं अमिताभ बच्चन के 20 सुपरहिट डॉयलाग्स

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को सिनेमाजगत में 51 साल हो चुके हैं। बिग बी 11 अक्टूबर को 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। बिग बी के जन्मदिन पर पढ़िए उनकी फिल्मों के 20 शानदार डॉयलाग्स।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 11, 2020 06:04 am IST, Updated : Oct 11, 2020 07:12 am IST
Amitabh Bachchan - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/SHUBHAM MODAK Amitabh Bachchan 

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को सिनेमाजगत में 51 साल हो चुके हैं। इन 51 सालों में बिग बी बेहतरीन कलाकार से लोगों के दिलों तक ऐसे पहुंचे कि लाखों करोड़ों लोग अब उन्हें अपने घर का ही हिस्सा मानते हैं। इस बात का सबूत हर रविवार को बिग बी की एक झलक पाने वाले फैंस के हुजूम से लगा सकते हैं। जो उनके घर के बाहर एक झलक पाने के लिए घंटों खड़े रहते हैं। इन फैंस के हुजूम को देखकर इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि ना तो महानायक की कोई टक्कर का है और ना ही हो पाएगा। साल 1969 से 'सात हिंदुस्तानी' से करियर शुरू करने वाले बिग बी 11 अक्टूबर को 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। बिग बी के जन्मदिन पर पढ़िए उनकी फिल्मों के 20 शानदार डॉयलाग्स।

 
1. फिल्म-शहंशाह
'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, मगर नाम है शहंशाह।'

2. फिल्म-जंजीर
'जब तक बैठने के लिए ना कहा जाए, शराफत से खड़े रहो। ये पुलिस स्टेशन है तुम्हारे बाप का घर नहीं।'

3. फिल्म-दीवार
'जाओ पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे बाप को चोर कहा था। उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरी मां को गाली देकर नौकरी से निकाल दिया था। पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे हाथ पर ये लिख दिया था। उसके बाद.. मेरे भाई तुम जहां कहोगे वहां साइन कर दूंगा।' 

4. फिल्म- शराबी
'मूंछें हों तो नत्थूलाल जैसी वरना ना हो।'

5. फिल्म- शोले
'अंग्रेजों के जमाने के जेलर और इतनी घबराहट।'

6. फिल्म- डॉन
'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन है।'

7. फिल्म-अग्निपथ
'पूरा नाम, विज दीनानाथ चौहान, बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुहासिनी चौहान, गांव मांडवा, उम्र छत्तीखस साल।'

8. फिल्म-कालिया
'हम जहां से खड़े होते हैं वहां से लाइन शुरू होती है।'

9.फिल्म- नमक हलाल
'आई कैन टॉक इन इंग्लिश, आई कैन वॉक इंग्लिश, आई कैन लाफ इंग्लिश, बिकॉज इंग्लिश इज वैरी फन्नी लैंग्वेज।'

10. फिल्म-दीवार
'पीटर तुम लोग मुझे वहां ढूंढ रहे हो और मैं तुम्हारा यहां इंतजार कर रहा हूं।'

11. फिल्म-त्रिशूल
'जिसने 25 साल से अपनी मां को थोड़ा-थोड़ा मरता हुआ देखा है उसे मौत से क्या डर।' 

12. फिल्म-आनंद
'आनंद मरा नहीं, आनंद मरते नहीं।'

13. फिल्म-दीवार
'आज भी मैं फेंके हुए पैसे नहीं उठाता।'

14. फिल्म- दीवार
'आज मेरे पास बंगला है, गाड़ी है बैंक बैलेंस है, क्या है तुम्हारे पास।'

15. फिल्म-मोहब्बतें
'परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन..ये गुरुकुल के तीन स्तंभ हैं।' 

16. फिल्म- शक्ति
'हमारे देश में काम ढूंढना भी एक काम है।'

17. फिल्म- कालिया
'कल्लू से कालिया का सफर शुरू।'

18. फिल्म- नटरवरलाल
'अरे ये जीना भी कोई जीना है, लल्लु?'

19.फिल्म- सरकार राज
'अपनी शर्तों पर चलने वाले को कीमत चुकानी पड़ती है। मुझे जो सही लगता है वो मैं करता हूं।' 

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement