Thursday, April 25, 2024
Advertisement

दिल्ली, केरल, जम्मू-कश्मीर में बाद में रिलीज होगी 'अंग्रेजी मीडियम', कोरोना की वजह से बंद हैं थियेटर्स

'अंग्रेजी मीडियम' की कहानी बाप-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पर्दे पर इरफान और राधिका मदन ने निभाया है। 

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: March 13, 2020 17:18 IST
दिल्ली, केरल,...- India TV Hindi
Image Source : दिल्ली, केरल, जम्मू-कश्मीर में बाद में रिलीज होगी 'अंग्रेजी मीडियम'

मुंबई: दुनिया भर में कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए इरफान खान अभिनीत फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के निर्माताओं ने केरल, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में फिल्म को दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है, क्योंकि इन क्षेत्रों में 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद रहेंगे। गुरुवार को यह ऐलान किया गया कि कुछ क्षेत्रों में सिनेमाघर और स्कूल बंद रहेंगे, ताकि अति संक्रामक वायरस को फैलने से रोका जा सके।

फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने कहा, "'अंग्रेजी मीडियम' के सफर को मैं जिंदगीभर याद रखूंगा। फिल्म को भारत सहित दुबई व अन्य अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में सराहा गया है। बहरहाल, अप्रत्याशित परिस्थितियों के चलते यह केरल, दिल्ली और जम्मू व कश्मीर में रिलीज नहीं होगी। सही वक्त आने पर इन जगहों में भी फिल्म आएगी और जैसा कि इरफान ने कहा, 'हमारा इंतजार करें।"'

'कसौटी जिंदगी के 2' के करण सिंह ग्रोवर ने कोरोनावायरस के चलते रद्द किया आर्ट एग्जीबिशन

'अंग्रेजी मीडियम' की कहानी बाप-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पर्दे पर इरफान और राधिका मदन ने निभाया है। फिल्म में दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया, रणवीर शौरी और करीना कपूर खान भी हैं। जियो स्टूडियोज और प्रेम विजान द्वारा इस फिल्म को प्रस्तुत किया गया है।

कोरोना वायरस के चलते सलमान खान और ऋतिक रोशन ने आगे बढ़ाई इंटरनेशनल इवेंट्स की डेट

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement