Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब ढोल पर बैठकर अपारशक्ति ने किया था डांस, वीडियो वायरल

जब ढोल पर बैठकर अपारशक्ति ने किया था डांस, वीडियो वायरल

बॉलीवु़ड एक्टर अपारशक्ति खुराना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ढोल के ऊपर बैठकर डांस कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jun 02, 2020 06:37 am IST, Updated : Jun 02, 2020 06:38 am IST
aparshakti khurana- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अपारशक्ति खुराना

डांस फ्लोर पर जब ढोल बजे और वहां कोई पंजाबी बैठा नजर आए यह असंभव है और अभिनेता अपारशक्ति खुराना भी इस चीज से अछूते नहीं हैं। लॉकडाउन में सभी लोग अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं। इसमें अपारशक्ति भी शामिल हो गए हैं उन्होंने अपनी एक पुरानी डांस करते हुए वीडियो शेयर की है।

अपारशक्ति ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह ढोल पर बैठकर पंजाबी धुन पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वह डांस करते करते इतना मगन हो गए हैं कि उसपर बैठकर ही डांस करना  शुरू कर देते हैं।

इस वीडियो के साथ अपारशक्ति ने लिखा है, "ढोल मुझे हमेशा ऊपर उठाते हैं। यह बिल्कुल सच है।"

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "एक सच्चा पंजाबी।" अन्य ने लिखा, "बहुत अधिक ऊर्जा।"

वहीं काम की बात करें तो अपारशक्ति 'हेलमेट' में प्रनूतन के साथ नजर आएंगे।इस फिल्म से वह पहली बार लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वह अब तक दंगल,  हैप्पी फिर भाग जाएगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, लुका छुप्पी, स्त्री, जबरिया जोड़ी, पति पत्नी और वो सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह हाल ही में 'तेरी यारी' नामक एक गाने के साथ आए हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement