Sunday, June 02, 2024
Advertisement

‘बाहुबली’ की सफलता के बाद इन्हें किया जा रहा था ब्लैकमेल, 6 लोग हुए गिरफ्तार

एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ दुनियाभर में खूब धमाल मचा रही है। फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 1500 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई कर चुकी है। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि फिल्म की शानदार सफलता के बाद...

India TV Entertainment Desk
Published on: May 17, 2017 12:20 IST
baahubali- India TV Hindi
baahubali

हैदराबाद: पिछले दिनों रिलीज हुई एस.एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन दुनियाभर में खूब धमाल मचा रही है। फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 1500 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई कर चुकी है। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि फिल्म की शानदार सफलता के बाद इसके निर्माताओं को ब्लैकमेल किया जा रहा था। अब हैदराबाद पुलिस ने फिल्म की पाइरेटेड कॉपी सर्कुलेट करने की धमकी देकर करण जौहर और अन्य फिल्म निर्माताओं से जबरन वसूली करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में से एक बिहार के एक थिएटर का मालिक भी शामिल है।

पुलिस उपायुक्त अविनाश मोहंती ने मंगलवार को कहा कि गिरोह ने इंटरनेट पर पाइरेटेड कॉपी अपलोड ना करने के एवज में निर्माताओं से 15 लाख रुपए मांगे। करण जौहर फिल्म के हिंदी वर्जन के सह निर्माता हैं। 29 अप्रैल को दर्ज शिकायत के अनुसार राहुल मेहता नाम के एक व्यक्ति ने फिल्म निर्माताओं से संपर्क किया और उन्हें बताया कि उनके पास फिल्म का पाइरेटेड हाई डेफिनिशन प्रिंट मौजूद हैं। मेहता ने कहा कि वह एक एंटी पाइरेसी एजेंसी चलाता है।

मोहंती ने कहा, मेहता ने उन्हें वीडियो का एक नमूना दिखाया और कहा कि पाइरेटेड कॉपी की रिलीज कुछ दिनों के लिए टाल रखी है और उनसे रुपयों की मांग की। फिल्म निर्माता पुलिस को सूचना देने के साथ आरोपी से बात करते रहे। मेहता को हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके से 11 मई को गिरफ्तार किया गया। उसने अपने साथियों के तौर पर जितेंद्र मेहता, तौफिक और मोहम्मद अली का नाम बताया। तीनों को अगले दिन दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

बिहार के बेगूसराय जिले में एक थिएटर मालिक दिवाकर कुमार और चंदन नाम के व्यक्ति को पटना से गिरफ्तार किया गया। डीसीपी ने बताया कि मोनू और दिवाकर ने फिल्म की डिजीटल कॉपी बनाई। मोनू अभी फरार है। OMG! शाहरुख खान को अब तक नहीं पता “कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?”

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement