Friday, March 29, 2024
Advertisement

जिस सांवले रंग के चलते उलाहने मिले, बिपाशा बसु ने उसे ही बनाया अपनी ताकत

बिपाशा बासु ने खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके सांवले रंग को लेकर उन्हें बहुत उलाहना मिलती थी।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: June 26, 2020 11:12 IST
बिपासा बासु ने अपने सांवले रंग को लेकर किया खुलासा- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: @BIPASHABASU बिपासा बासु ने अपने सांवले रंग को लेकर किया खुलासा

नस्लीय मानसिकता के खिलाफ अमेरिका सहित दुनियाभर में चल रहे आंदोलनों के बीच फेमस कंपनी ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट 'फेयर एंड लवली' का नाम बदलने का फैसला किया है। इस ब्रांड की पैकेंजिंग से फेयर, व्हाइटनिंग और लाइटनिंग जैसे शब्दों को हटा दिया जाएगा। इस फैसले पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं, लेकिन इस बीच एक्ट्रेस बिपाशा बासु ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि सांवले रंग की वजह से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में किन-किन उलाहनों का सामना करना पड़ा था। 

बिपाशा बासु ने लिखा, 'जबसे मैं बड़ी हो रही थी तो मुझे हमेशा यही सुनने को मिलता था कि बोनी सोनी से ज्यादा डार्क है। वो थोड़ी सावंली है ना? मेरी मां भी सांवले रंग की खूबसूरत महिला रहीं और मैं काफी हद तक उनकी तरह दिखती थी। मुझे कभी समझ नहीं आया कि जब मैं बच्ची थी तो रिश्तेदार इस बात को लेकर चर्चा क्यों करते थे।'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, '15-16 की उम्र में मैंने मॉडलिंग शुरू की और मैंने सुपरमॉडल का कॉन्टेस्ट भी जीता। सभी न्यूजपेपर में पढ़ा, कोलकाता की सांवली लड़की बनी विनर। मैं दोबारा हैरान रह गई कि सांवला रंग मेरी पहली विशेषता कैसे हो सकती है? इसके बाद मैं न्यूयॉर्क और पेरिस गई और बतौर मॉडल काम किया। मुझे अहसास हुआ कि वहां मेरे डार्क स्किन कलर को काफी पसंद किया गया और मुझे ज्यादा काम और अटेंशन मिली। मैं इंडिया वापस आई और फिल्में मिलनी शुरू हो गईं। मैंने पहली मूवी की और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह अनजान थी। अचानक मुझे स्वीकार कर लिया गया और प्यार मिलने लगा, लेकिन वो विशेषता साथ में रही और फिर मैं इसे पसंद करने लगी।'

डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं करण सिंह ग्रोवर, पत्नी बिपाशा बासु ने दिया साथ

बिपासा ने बताया कि उनको लेकर हमेशा मुख्य विषय सांवला रंग होता था। उन्होंने लिखा "इस सांवले रंग की लड़की ने अपनी डेब्यू मूवी में दर्शकों का दिल जीत लिया, मैंने जितने भी आर्टिकल्स में काम किया, मेरा सांवला रंग चर्चा का मुख्य विषय होता था। इसने मेरी सेक्स अपील में जिम्मेदारी निभाई और बॉलीवुड में सेक्सी को व्यापक रूप से स्वीकार किया जाने लगा। मुझे ये कभी समझ नहीं आया। मेरे लिए सेक्सी एक पर्सनैलिटी है, ना कि आपकी स्किन का कलर। क्यों मेरी त्वचा का रंग मुझे उस समय की पारंपरिक अभिनेत्रियों से अलग करता है? लेकिन ये ऐसे ही था। मुझे वास्तव में बहुत अंतर नहीं दिखाई दिया, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों ने किया। सौंदर्य और एक अभिनेत्री को किस तरह से दिखना और व्यवहार करना चाहिए, इसको लेकर एक मजबूत मानसिकता थी। ऐसा दिखाया गया कि मैं अलग थी, लेकिन ये सब मुझे वो काम करने से नहीं रोक पाए, जो मुझे पसंद थे।"

बिपाशा बासु ने बॉलीवुड में पूरे किए 18 साल, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बिपाशा ने लिखा, "आप देख सकते हैं कि मैं आत्मविश्वासी थी और जो हूं उस पर बचपन से ही गर्व महसूस किया। मेरा सांवला रंग मुझे बयां नहीं करता। बल्कि ये मुझे पसंद है और मैं इसमें कोई बदलाव नहीं देखना चाहती। पिछले 18 सालों से बहुत सारी स्किन केयर कंपनियों ने मुझे बहुत सारे पैसों के साथ ऑफर दिया, लेकिन मैं हमेशा अपने सिद्धांतों पर टिकी रही। इन सब चीजों को रोकने की जरुरत है। ये झूठे सपने, जो हम बेच रहे हैं कि सिर्फ गोरापन ही खूबसूरती है। और वो भी तब, जब इस देश में सांवले रंग के लोग ज्यादा है। यह एक गहरी जड़ है। कलंक है। ये ब्रांड का बहुत बड़ा कदम है और अन्य ब्रांडों को जल्द ही ऐसे ही कदम उठाने चाहिए।"

बिपाशा ने साल 2001 में अजनबी फिल्म से डेब्यू किया था। लीड रोल में वो पहली बार राज मूवी में दिखाई दी थीं, जो साल 2002 में रिलीज हुई थी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement