Thursday, June 13, 2024
Advertisement

ब्रेकअप के बाद कैटरीना ने ‘प्यार’ पर दिया बयान

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपने वास्तविक जीवन में प्यार को बहुत अधिक महत्व देती हैं। इस साल कैटरीना कैफ की तीन रोमांटिक फिल्में रिलीज होने वाली है। कैटरीना 'फितूर' में आदित्य राय कपूर के साथ नजर आने वाली है।

India TV Entertainment Desk
Updated on: February 03, 2016 17:33 IST
katrina- India TV Hindi
katrina

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपने वास्तविक जीवन में प्यार को बहुत अधिक महत्व देती हैं। इस साल कैटरीना कैफ की तीन रोमांटिक फिल्में रिलीज होने वाली है। कैटरीना 'फितूर' में आदित्य राय कपूर, 'बार बार देखो' में सिद्धार्थ मलहोत्रा, और 'जग्गा जासूस' में रणबीर कपूर के साथ दिखेंगी।

इसे भी पढ़े:- रणबीर-कैट के ब्रेकअप पर ये क्या किया दीपिका ने !

कैटरीना ने बताया, "प्यार के बारे में आपकी कई मान्यताएं और आदर्श हो सकते हैं। मैं जानती हूं कि यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अपने जीवन में इसे मैं बहुत अधिक महत्व देती हूं। इस बारे में मेरा दृष्टिकोण आदर्शवादी है।"

कुछ वक्त पहले ही खबरें आई थी कि, कैटरीना और रणबीर का ब्रेकअप हो चुका है। ये दोनों पिछले 6 महीनों से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहें थे, लेकिन अब रणबीर अपने कार्टर रोड स्थित फ्लैट को छोड़ कर चले गए हैं। इनके अलग होने के पीछे रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पीदुकोण से लेकर कैटरीना के एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान और कपूर परिवार तक को कारण बताया गया है। लेकिन कोई सही वजह अब तक सामने नहीं आई है।

हालांकि ये दोनों हमेशा एक दूसरे के बारे में कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आते हैं। खबरों की मानें तो हाल ही में कैटरीना ने कहा था कि वह सिंगल हैं।

रणबीर-कैटरीना जल्द ही 'जग्गा जासूस' में रोमांस करते हुए नजर आएंगे। फिलहाल इन दिनों फिल्म की शूटिंग कुछ वक्त के लिए रोक दी गई है। इसका कारण इन दोनों का ब्रेकअप बताया गया है। लेकिन खबरों की मानें तो ऐसा भी कहा जा रहा है कि कैट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'फितूर' के प्रमोशन में व्यस्त है इसलिए कुछ समय के लिए 'जग्गा जासूस' की शूटिंग रोकी गई है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement