वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने ग्रुप के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 13 रनों से मात देने के साथ सुपर 8 के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इस मैच में विंडीज टीम के स्टार बल्लेबाज निकोसल पूरन के बल्ले से 17 रनों की छोटी लेकिन ऐतिहासिक पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने एक समय अपनी आधी टीम सिर्फ 30 रनों के स्कोर पर गंवा दी थी जिसमें पूरन का विकेट भी शामिल था। पूरन ने अपनी 17 रनों की पारी में 12 गेंदों का सामना किया और 3 चौके लगाए थे। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में कुल 149 रनों का स्कोर बनाया था जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 136 रनों का स्कोर ही बनाने में कामयाब हो सकी।
वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने निकोलस पूरन
निकोलस पूरन अब वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर था जिन्होंने विंडीज टीम के लिए साल 2006 से लेकर 2021 तक 79 टी मैचों में खेलते हुए कुल 1899 रन बनाए थे जिसमें उनका औसत जहां 27.92 का था तो वहीं उन्होंने 2 शतकीय पारियां खेलने के साथ 14 अर्धशतकीय पारियां भी खेली थी। वहीं निकोलस पूरन की बात की जाए तो उन्होंने 2016 में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद से अब तक वेस्टइंडीज की टीम के लिए 91 मैचों में खेलते हुए 83 पारियों में 25.52 के औसत से 1914 रन बना चुके हैं। इस दौरान पूरन ने 11 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
निकोलस पूरन - 1914 रन
क्रिस गेल - 1899 रन
मार्लोन सैमुअल्स - 1611 रन
कायरन पोलार्ड - 1569 रन
लिंडल सिमंस - 1527 रन
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया की जीत के पाकिस्तान को भी फायदा, यूएसए को पहली ही हार से भारी नुकसान
जहां खेला गया था भारत और पाकिस्तान के बीच मैच, अब उसी स्टेडियम को किया जाएगा ध्वस्त