Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Nirjala Ekadashi 2024 Puja Samagri List: निर्जला एकादशी व्रत की पूजा इन चीजों के बिना है अधूरी, नोट कर लीजिए संपूर्ण सामग्री लिस्ट

Nirjala Ekadashi 2024 Puja Samagri List: निर्जला एकादशी व्रत की पूजा इन चीजों के बिना है अधूरी, नोट कर लीजिए संपूर्ण सामग्री लिस्ट

Nirjala Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। खासतौर से निर्जला एकादशी की पूजा और उपवास रखने से कई गुना अधिक पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Jun 13, 2024 8:05 IST, Updated : Jun 13, 2024 8:10 IST
Nirjala Ekadashi 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Nirjala Ekadashi 2024

Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी साल की सबसे बड़ी एकादशी मानी जाती है। यह व्रत काफी कठिन और शीघ्र फलदायी माना जाता है। निर्जला एकादशी व्रत में पानी की एक बूंद भी नहीं पिया जाता है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। कहते हैं कि इस व्रत को रखने से प्रभु नारायाण की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। एकादशी की पूजा और उपवास करने से घर पर मां लक्ष्मी की आशीर्वाद भी बना रहता है। इस साल निर्जला एकादशी का व्रत का 18 जून 2024 को रखा जाएाग। तो आइए जानते हैं निर्जला एकादशी की पूजा के लिए क्या-क्या सामग्री की जरूरत पड़ेगी।

निर्जला एकादशी पूजा सामग्री लिस्ट

  • विष्णु जी और मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर
  • चौकी, पीला कपड़ा
  • फल, फूल, लौंग, आम का पत्ता, नारियल और सुपारी
  • धूप, दीप,दीया, घी, पीला चंदन, अक्षत, कुमकुम
  • मिठाई, तुलसी दल, पंचमेवा
  • माता लक्ष्मी के लिए श्रृंगार की चीजें

निर्जला एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त 

  • ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि प्रारंभ- 17 जून को सुबह 4 बजकर 43 मिनट से
  • ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि समापन-  18 जून को सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर 
  • निर्जला एकादशी 2024 तिथि- 18 जून 12024

निर्जला एकादशी व्रत का महत्व

प्रत्येक महीने में दो एकादशियां होती हैं, एक कृष्ण पक्ष और दूसरी शुक्ल पक्ष में आती है। प्रत्येक एकादशी में भगवान विष्णु के निमित्त व्रत रखने और उनकी पूजा करने का विधान है।  एकादशी का व्रत रखने से श्री हरि अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उन पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं। सभी एकादशियों में ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की इस निर्जला एकादशी का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है। निर्जला एकादशी में निर्जल यानि बिना पानी पिए व्रत करने का विधान है। कहते हैं जो व्यक्ति साल की सभी एकादशियों पर व्रत नहीं कर सकता, वो इस एकादशी के दिन व्रत करके बाकी एकादशियों का लाभ भी उठा सकता है। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को लगाएं इन चीजों का भोग, हर मनोकामना होगी पूरी, जीवन में आएगी बरकत

Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा? नोट कर लीजिए सही डेट, मुहूर्त और पारण का समय

Surya Gochar: सूर्य करेंगे मिथुन राशि में गोचर, अब पलटेगी इन 4 राशियों की किस्मत, जीवन के हर क्षेत्र में पाएंगे सफलता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement