बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में 4 शहरी स्थानीय निकाय (टाउन पंचायत) चुनावों और 2 वार्ड स्तर के उपचुनावों में शानदार जीत हासिल की है। 21 दिसंबर को हुए इन चुनावों के नतीजे बुधवार को घोषित हुए। ये चुनाव कई ग्राम पंचायतों को 4 साल पहले टाउन पंचायत में अपग्रेड करने के बाद पहली बार कराए गए थे। इन चुनावों में मिली शानदार जीत को बीजेपी ने राज्य में सत्तारुढ़ कांग्रेस सरकार की नाकामियों और कुप्रबंधन के खिलाफ जनता का गुस्सा बताया है।
चारों टाउन पंचायतों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत
बता दें कि चारों टाउन पंचायतों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिया गया है। इनमें बजपे टाउन पंचायत, किन्निगोली टाउन पंचायत, मानकी टाउन पंचायत और बसेट्टीहल्ली टाउन पंचायत शामिल हैं:
- बजपे टाउन पंचायत (दक्षिण कन्नड़ जिला): यहां 19 सीटों के लिए चुनाव हुआ। बीजेपी ने 11 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया। कांग्रेस को 4 सीटें मिलीं, जबकि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने 3 सीटें जीतीं। एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई। बजपे टाउन पंचायत 2021 में बजपे और मलावूर ग्राम पंचायतों के विलय से बनी थी।
- किन्निगोली टाउन पंचायत (दक्षिण कन्नड़ जिला): 18 सीटों वाले इस पंचायत में बीजेपी ने 10 सीटें जीतीं। कांग्रेस को बाकी 8 सीटें मिलीं। किन्निगोली टाउन पंचायत किन्निगोली, मेन्नाबेट्टू और कटील ग्राम पंचायतों के विलय से बनी थी।
- मानकी टाउन पंचायत (उत्तर कन्नड़ जिला): 20 वार्डों में बीजेपी ने 12 सीटें जीतकर जीत दर्ज की। कांग्रेस को 8 सीटें मिलीं।
- बसेट्टीहल्ली टाउन पंचायत (बेंगलुरु ग्रामीण जिला): 19 वार्डों में बीजेपी ने 15 सीटें जीतीं। कांग्रेस को 3 सीटें और एक सीट निर्दलीय को मिली।
इसके अलावा, स्थानीय निकायों के उपचुनावों में भी बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया। बेंगलुरु ग्रामीण जिले में दोद्दाबल्लापुर नगरपालिका सीमा के अंदर वार्ड नंबर 21 में बीजेपी की जीत हुई। वहीं, रायचूर जिले में तुर्विहाला टाउन पंचायत के वार्ड नंबर 4 में भी बीजेपी को जीत मिली।
विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक बीजेपी इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कहा कि ये जीतें कांग्रेस सरकार के प्रदर्शन से जनता की नाराजगी को दिखाती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने कांग्रेस सरकार की नाकामियों और कुप्रबंधन को पूरी तरह खारिज कर दिया है। विजयेंद्र ने कहा, 'बजपे, किन्निगोली, मानकी और बसेट्टीहल्ली की 4 शहरी स्थानीय निकाय (टाउन पंचायत) चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत, साथ ही दोद्दाबल्लापुर और तुर्विहाला में 2 वार्ड उपचुनावों की जीत, यह साफ दिखाती है कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की नाकामियों और कुप्रबंधन को लोगों ने सिरे से खारिज कर दिया है।'
विजयेंद्र ने लिखा कि भटकल में, जहां कांग्रेस के एक मंत्री विधायक हैं, वहां भी मतदाताओं ने सत्ताधारी पार्टी को पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य भर में कांग्रेस के खिलाफ मजबूत एंटी-इनकंबेंसी का पता चलता है। विजयेंद्र ने आगे कहा कि ये नतीजे लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ विजन में विश्वास और विकास, स्थिरता तथा अच्छे शासन की उनकी पसंद को दोहराते हैं।
बीएल संतोष ने भी दी बधाई
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने भी पार्टी के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने इसे देश भर में स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत की लंबी सीरीज का हिस्सा बताया। संतोष ने X पर पोस्ट किया, 'बीजेपी देश भर में स्थानीय निकाय चुनावों में अपनी जीत की लड़ी को जारी रखे हुए है। आज कर्नाटक में ऐसा हुआ है, जहां कांग्रेस की सरकार है और बैलेट पेपर से चुनाव हुए हैं। राज्य अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के नेतृत्व में बीजेपी की टीम ने सभी 5 टाउन पंचायतों और 2 वार्ड उपचुनावों में शानदार जीत हासिल की।' बीजेपी की ये जीत कांग्रेस शासित कर्नाटक में उसके लिए बड़ा झटका मानी जा रही है।


