गडचिरोली: महाराष्ट्र में दो चरणों में निकाय चुनाव संपन्न हो गए हैं। रविवार को महाराष्ट्र निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हुई, जिसमें महायुति को बड़ी जीत मिलती दिख रही है। हालांकि निकाय चुनावों में भाजपा ने गडचिरोली नगर परिषद पर अपना दबदबा बरकरार रखा और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी को मात्र एक वोट से हरा दिया। भाजपा ने नगर परिषद में अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा बरकरार रखा, वहीं वार्ड संख्या चार में हुई कांटे की टक्कर ने राजनीतिक गलियारों में उत्सुकता बनाए रखी।
महज एक वोट से BJP को मिली हार
दरअसल, कांग्रेस के उम्मीदवार श्रीकांत देशमुख ने भाजपा के संजय मांडवागड़े को एक वोट से हरा दिया। दिन भर मतगणना में दोनों पार्टियों के बीच उतार-चढ़ाव का दौरा जारी रहा। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, अंतिम चरण की मतगणना समाप्त होने पर श्रीकांत देशमुख को 717 वोट मिले, जबकि संजय मांडवागड़े को 716 मत प्राप्त हुए। देशमुख की जीत की घोषणा के बाद भाजपा उम्मीदवार ने वोटों की पुनर्गणना का अनुरोध किया। हालांकि, अधिकारी ने प्रोटोकॉल की जांच के बाद आपत्ति को खारिज कर दिया और आधिकारिक तौर पर श्रीकांत देशमुख को विजेता घोषित कर दिया। वार्ड संख्या चार में मिली हार के बावजूद, भाजपा ने चुनाव परिणामों में अपना दबदबा बनाए रखा है।
रत्नागिरी में एक वोट से जीती बीजेपी
वहीं दूसरी तरफ रत्नागिरि जिले में भी एक वोट से हार-जीत का खेल देखने को मिला। हालांकि यहां चिपलून में भाजपा के उम्मीदवार ने एक वोट से जीत दर्ज की है, जो चौंकाने वाली जीत है। बता दें कि महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत समिति चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं जिसमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी ने नगर परिषद अध्यक्षों के 207 पदों पर जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें-