Friday, April 19, 2024
Advertisement

मेरी आत्मकथा पर बहुत अच्छी बायोपिक बन सकती है: संजय खान

सुजैन खान के पापा और एक्टर संजय खान अपनी आत्मकथा 'द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माइ लाइफ' के लॉन्च के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: October 28, 2018 13:18 IST
Sanjay Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Sanjay Khan

नई दिल्ली: सुजैन खान के पापा और एक्टर संजय खान अपनी आत्मकथा 'द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माइ लाइफ' के लॉन्च के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। इस किताब में उनकी जिदंगी के कई पहलू पाठक पढ़ पाएंगे। किताब में उनकी फिल्मों, परिवार, एक्सीडेंट हर बात का जिक्र है। संजय का कहना है कि उनकी किताब पर बहुत अच्छी बायोपिक बन सकती है।

दिवाली से पहले उनकी किताब को लॉन्च किया जाएगा।

एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यसूर संजय ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में बताया, "तथ्य बोलते हैं, लेकिन वे पूरी कहानी नहीं बताते। अपनी आत्मकथा बताते हुए मुझे जो प्राप्त हुआ वह लोगों को अपनी कहानी और तथ्य बताने के अतिरिक्त खुद को खोजने की एक प्रक्रिया थी।"

उन्होंने पूछा, "'क्या द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माइ लाइफ' शीर्षक दिलचस्प नहीं है?"

उन्होंने कहा, "'बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माइ लाइफ' को आप सामान्य भाव से नहीं पढ़ सकते। इसमें मैंने अपने जीवन के अनुभवों को उतार दिया है और कुछ विशेष हिस्सों को लिखा है जो मेरी किताब के 18वें चैप्टर में हैं। यह किताब के शीर्षक का वर्णन करते हैं और पाठक को पूर्ण संतुष्टि देते हैं। यह प्रतीकात्मक है।"

संजय ने कहा कि उन्होंने अपनी सभी अभिनेत्रियों का उल्लेख किया है, जिनमें नंदा भी हैं, जिनके साथ उन्होंने 'वो दिन याद करो', 'बेटी' और 'अभिलाषा' में अभिनय किया है।

उनकी किताब में फिल्मी दुनिया के उनके दोस्तों का भी उल्लेख मिलता है।

दोस्ती के अभिनेता ने कहा, "मैं अपने प्रिय मित्र राज कपूर, धर्मेद्र, संजय कुमार और सुनील दत्त के बारे में लिखा है।"

फिल्मी दुनिया में पदार्पण के फैसले के सवाल पर दिवंगत अभिनेता फिरोज खान के भाई ने कहा, "11 वर्ष की अवस्था में मैंने 'आवारा' देखी थी। यह राज कपूर की थी।"

किताब पर कोई फिल्म बनाने की योजना के सवाल पर उन्होंने कहा, "इसमें शानदार मसाला है। इसके लिए मेरे पास और भी बहुत कुछ है जो मैंने किताब में नहीं लिखा है। वह महान जीवनी होगी।"

फिल्म के निर्देशन और वर्णन से वे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अभिनय को अपना करियर बनाने का फैसला ले लिया। उन्होंने 1964 में बॉलीवुड में पदार्पण किया।

चार बच्चों- फराह, सिमोन, सुजैन और जायद के पिता संजय ने कहा कि वे अपने परिवार के आभारी हैं।

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

Birthday Special: किरण राव की कजिन हैं अदिती राव हैदरी, इस एक्टर से हो चुका है तलाक

प्रियंका चोपड़ा ने रखा मंगेतर निक जोनस के लिए करवा चौथ? इंस्टाग्राम पोस्ट ने किया इशारा

नहीं दिखा चांद तो श्रीलंका में इस तरह शिल्पा ने पति राज के साथ कुछ इस तरह मनाया करवा चौथ, देखें फोटो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement