Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ग्रेजुएट होते ही फिल्मों में किया काम, अपने हर किरदार से छोड़ी अभिनय की छाप, राजनीति में भी चला सिक्का

ग्रेजुएट होते ही फिल्मों में किया काम, अपने हर किरदार से छोड़ी अभिनय की छाप, राजनीति में भी चला सिक्का

दिग्गज अभिनेता और राजनेता राज बब्बर अपने जबरदस्त एक्टिंग टैलेंट के लिए पहचाने जाते हैं। उनके हर किरदार को लोगों से खूब प्यार मिला है। लेकिन, दर्शक उन्हें सबसे ज्यादा खलनायक के रोल में पसंद करते हैं। बॉलीवुड में काम करने के बाद उन्होंने राजनीति में अपना दमखम दिखाया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jun 23, 2025 6:00 IST, Updated : Jun 23, 2025 6:00 IST
Raj Babbar
Image Source : INSTAGRAM राज बब्बर

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता राज बब्बर जो राजनीति में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। राज अपने 6 भाई बहनों में सबसे बड़े हैं, जिनका जन्म 23 जून 1952 को उत्तर प्रदेश के टुंडला में हुआ था। राज बब्बर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के वो सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान लगभग हर तरह के रोल किए हैं और उन्हें हर रोल में पसंद किया गया है। हालांकि, उन्हें पहचान विलेन के किरदार से मिली। आज ये दिग्गज अभिनेता अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं।

एक्टिंग का बादशाह है ये सुपरस्टार

1975 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से उन्होंने एक्टिंग की पढ़ाई पूरी की और फिल्मों में एंट्री की। राज को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और वे अक्सर स्टेज शोज में परफॉर्म करते रहते थे। उनकी किस्मत तब चमकी जब राज बब्बर को 'सौ दिन सास के' से बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला। NSD से ग्रेजुएट होते ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा और छा गए। उनकी पहली फिल्म 1980 में 'सौ दिन सास के' आई थी, जिसमें उनके साथ रीना राय नजर आई थीं। राज को पहचान 1980 में आई फिल्म 'इंसाफ का तराजू' से मिली। यह राज के करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। राज बब्बर ने फिल्म में नेगेटिव रोल निभाया था। 'निकाह' में राज बब्बर ने आफाक हैदर का किरदार निभाया। 'संसार' राज बब्बर ने एक ऐसे बेटे की भूमिका निभाई है, जिसे लगता है वह सबकुछ संभाल सकता है। हालांकि, उनकी बड़ी हिट फिल्मों में बीआर चोपड़ा की 'निकाह' है। 'कॉरपोरेट', 'बॉडीगार्ड', 'कर्ज', 'फैशन', 'साहब बीवी और गैंगस्टर 2', 'बुलेट राजा' और 'तेवर' जैसी फिल्मों में उन्होंने बहुत बेहतरीन काम किया।

एक्टर ने नेता बन किया कमाल

फिल्मों में कई सालों तक धमाका करने के बाद राज बब्बर ने राजनीति में कदम रखा। वह अपनी फिल्मों में भी नेता का रोल अदा कर चुके हैं। 2004 में 14वें लोकसभा चुनाव में वे फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद चुने गए। 2006 में समाजवादी पार्टी से निलंबित होने के बाद उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। कांग्रेस के प्रवक्ता रह चुके राज बब्बर ने 2014 लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद से धमाका करने का सोचा। लेकिन, जनता से उन्हें वो प्यार और सपोर्ट नहीं मिला, जिसकी उनको उम्मीद थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement