Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बेटी आराध्या संग कान्स पहुंचीं ऐश्वर्या राय, एयरपोर्ट पर हुआ जबरदस्त स्वागत, मिला खास तोहफा

बेटी आराध्या संग कान्स पहुंचीं ऐश्वर्या राय, एयरपोर्ट पर हुआ जबरदस्त स्वागत, मिला खास तोहफा

13 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से ही फैंस क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन के इंतजार में थे। अब आखिरकार अभिनेत्री बेटी आराध्या के साथ कान्स 2025 पहुंच चुकी हैं, जिसका वीडियो सामने आया है।

Written By: Priya Shukla
Published : May 21, 2025 9:17 IST, Updated : May 21, 2025 9:17 IST
Aishwarya Rai
Image Source : INSTAGRAM ऐश्वर्या राय।

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अब तक दुनियाभर के फेमस सेलिब्रिटी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं और ये दौर अभी भी जारी है। 13 मई से इस इवेंट की शुरुआत हुई थी, जिसमें इंटरनेशनल स्टार्स के साथ बॉलीवुड कलाकारों ने भी रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे। कान्स 2025 में अब तक जैकलीन फर्नांडिस, उर्वशी रौतेला, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर सहित और भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी और भारतीय इंफ्लूएंसर अपने लुक से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं। लेकिन, अब फाइनली कान्स रेड कार्पेट पर वो हसीना अपने जलवे बिखेरती नजर आएंगी जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार और क्वीन ऐश्वर्या राय की।

बेटी आराध्या के साथ कान्स पहुंचीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या बच्चन के साथ 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए फ्रांस पहुंच चुकी हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें फ्रांस के नाइस एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान उनका जबरदस्त स्वागत भी हुआ। एयरपोर्ट पर गिफ्ट के साथ ऐश्वर्या और आराध्या का स्वागत हुआ।

इस लुक में नजर आईं ऐश्वर्या-आराध्या

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय के फैन क्लब द्वारा उनका ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अभिनेत्री व्हाइट शर्ट और ब्लू ओवरकोट में नजर आ रही हैं और उनके साथ मौजूद आराध्या ने ब्लू जींस के साथ ब्लैक लॉन्ग कोट पहना है। वीडियो में ऐश्वर्या एयरपोर्ट पर स्वागत कर रहे व्यक्ति के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं, जिसने आराध्या को गिफ्ट भी दिया। इस दौरान ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ही बेहद खुश लगीं।

फैंस ने जाहिर की खुशी

ऐश्वर्या के फैंस ये देखकर बेहद खुश हैं कि आखिरकार उनकी फेवरेट स्टार फ्रेंच रिवेरा पहुंच गई हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'आखिरकार ऐश्वर्या आ ही गईं, LOVE बहुत एक्साइटेड हूं।' एक और यूजर लिखता है- 'वह वापस आ ही गईं, कब से इंतजार था।' एक ने लिखा- 'अब जाकर कान्स में धमाल की उम्मीद जागी है।' ऐसे और भी कई कमेंट्स हैं, जिनमें फैंस ऐश्वर्या के कान्स 2025 में पहुंचने को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं।

साल 2002 में डेब्यू

बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चना 22 मई को लॉरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एंबेसेडर के रूप में रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरेंगी। यह रेड कार्पेट पर उनकी 22वीं वॉक होगी, जिसे लेकर अभिनेत्री के फैंस बेहद खुश हैं। ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर तब अपना डेब्यू किया था, जब साल 2002 में उनकी फिल्म 'देवदास' का कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था। इस दौरान वह रथ पर सवार होकर कान्स पहुंची थीं और इस दौरान शाहरुख खान और फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली भी उनके साथ मौजूद थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement