Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'गुटखा नहीं खाना चाहिए...', कानपुर में अक्षय कुमार को देनी पड़ी सलाह, जॉली एलएलबी 3 के लॉन्च पर बोले स्टार

'गुटखा नहीं खाना चाहिए...', कानपुर में अक्षय कुमार को देनी पड़ी सलाह, जॉली एलएलबी 3 के लॉन्च पर बोले स्टार

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 की तैयारी कर रहे हैं। 19 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म से पहले ही अक्षय गुटखे को लेकर अपने बयान पर वायरल हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Sep 11, 2025 02:55 pm IST, Updated : Sep 11, 2025 02:55 pm IST
Akshay Kumar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@AKSHAYKUMAR अक्षय कुमार

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अक्षय अपने को-स्टार अरशद वारसी के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ट्रेलर लॉन्च के लिए कानपुर आए थे, जहां उन्होंने न केवल फिल्म के बारे में बात की, बल्कि गुटखा (तंबाकू) के सेवन के खिलाफ एक सख्त संदेश भी दिया। कार्यक्रम में एक पत्रकार ने अक्षय से कानपुर के किरदार और शहर के गुटखे से जुड़ाव के बारे में पूछा। बिना किसी हिचकिचाहट के, अभिनेता ने जवाब दिया, 'गुटखा नहीं खाना चाहिए।'जब पत्रकार ने बीच में बोलने की कोशिश की, तो अपनी तेज बुद्धि के लिए मशहूर अक्षय ने पलटवार करते हुए कहा, 'इंटरव्यू मेरा है या तुम्हारा? मैं बोल रहा हूं, गुटखा नहीं खाना चाहिए, बस।'

पान मसाला ब्रांड्स के साथ पिछला विवाद

गौरतलब है कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को गुटखा से जुड़े विज्ञापनों में काम करने के लिए दिसंबर 2023 में सरकारी नोटिस मिला था। इस कड़ी प्रतिक्रिया के बाद अक्षय ने एक पान मसाला ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर पद से इस्तीफा दे दिया और प्रशंसकों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। जॉली एलएलबी 3 कार्यक्रम में उनके हालिया बयान ने उनके रुख को और पुख्ता किया है।

जॉली एलएलबी 3 के बारे में

इस लोकप्रिय लीगल ड्रामा फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त में अक्षय कुमार जॉली मिश्रा के रूप में वापसी करेंगे, जबकि अरशद वारसी जॉली त्यागी की अपनी भूमिका को दोहराएंगे। अनुभवी अभिनेता सौरभ शुक्ला जज त्रिपाठी के रूप में वापसी कर रहे हैं, जबकि हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी इस फिल्म में शामिल होंगे। अपनी भूमिका को दोबारा निभाने पर, अक्षय ने कहा, 'यह मेरे लिए एक खास सफर रहा है। इस फ़िल्म को रोमांचक बनाने वाली बात यह है कि यह सिर्फ़ एक किरदार को पुनर्जीवित करने के बारे में नहीं है, बल्कि उसे एक और जॉली के ख़िलाफ़ कठघरे में खड़ा करने के बारे में है, जिसे अरशद ने बखूबी निभाया है। ऊर्जा, हास्य और हमारे बीच के संघर्ष ने हर दृश्य को अप्रत्याशित बना दिया। ट्रेलर उस पागलपन की एक झलक मात्र है।' सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित और स्टार स्टूडियो 18 द्वारा निर्मित, जॉली एलएलबी-3, 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement