Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 15: रश्मि देसाई ने उमर रियाज से कहा- आई लव यू

Bigg Boss 15: रश्मि देसाई ने उमर रियाज से कहा- आई लव यू

बहस के दौरान देवोलीना ने रश्मि से कहा कि अगर वह उमर रियाज को पसंद करती है, तो उसने उससे यह कहने की हिम्मत क्यों नहीं की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Dec 17, 2021 12:59 pm IST, Updated : Dec 17, 2021 01:03 pm IST
उमर रियाज, रश्मि देसाई- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM- @BIGGBOSS15_OFFICIALUPDATE उमर रियाज, रश्मि देसाई

Highlights

  • रश्मि देसाई ने पहले भी कहा था कि वो उमर को पसंद करती हैं।
  • देवोलीना से बहस के बाद रश्मि ने उमर को जाकर आई लव यू बोल दिया।

मुंबई: 'बिग बॉस 15' की प्रतियोगी रश्मि देसाई ने टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान उमर रियाज से अपने प्यार का इजहार करते हुए आई लव यू कहा। रश्मि ने ऐसा तब भी किया जब उसकी देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ तीखी बहस हो रही थी।

पिछले एपिसोड में, जब अभिजीत बिचुकले ने देवोलीना से उनके गाल पर किस करने के लिए कहा, तो उन्होंने उन्हें सीमा पार न करने की चेतावनी दी। तेजस्वी प्रकाश देवोलीना के लिए खड़ी हुई, लेकिन रश्मि उनके पक्ष में नहीं थीं। दरअसल, रश्मि ने देवोलीना से कहा कि उसे पता होना चाहिए कि रेखा कैसे खींचनी है और अगर वह हर समय दखल देती रहती है, तो दूसरे भी ऐसा ही करेंगे।

इस बहस के दौरान देवोलीना ने रश्मि से कहा कि अगर वह उमर रियाज को पसंद करती है, तो उसने उससे यह कहने की हिम्मत क्यों नहीं की। देवोलीना को जवाब देने के लिए, रश्मि उमर के पास गई, और रियाज से आई लव यू कह दिया।

बाद में, उन्होंने देवोलीना को चुनौती दी, अब आप क्या कहेंगी? उन्होंने देवोलीना को अवसरवादी बताया। तेजस्वी ने बाद में रश्मि से पूछा कि क्या वह वास्तव में उमर को पसंद करती हैं। रश्मि ने जवाब दिया कि उसने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था, लेकिन हां, वह उसके साथ अच्छी तरह से जुड़ी हुई है।

इनपुट-आईएएनएस

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss 15: रश्मि देसाई ने उमर रियाज से कहा- आई लव यू

'ब्रह्मास्त्र' के मोशन पोस्टर लॉन्च के दौरान इमोशनल हुए रणबीर कपूर, कहा - आज मुझे पापा की बहुत याद आ रही है

लता मंगेशकर ने आज से 80 साल पहले गाया था रेडियो पर गाना, बचपन की तस्वीर शेयर कर उन पलों को किया याद

विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे और माइक टायसन-स्टारर 'लाइगर' की रिलीज डेट का ऐलान, जानें डिटेल्स

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement