Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बिजली बिजली' सिंगर हार्डी संधू के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार बने पापा

'बिजली बिजली' सिंगर हार्डी संधू के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार बने पापा

'बिजली बिजली' सिंगर हार्डी संधू दूसरी बार पापा बन गए हैं। उनके घर नन्हा मेहमान आया है और सिंगर ने ये खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की है। यहां देखें झलक।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 22, 2025 12:40 pm IST, Updated : Oct 22, 2025 12:40 pm IST
hardy sandhu- India TV Hindi
Image Source : ZENITHSIDHU/INSTAGRAM हार्डी संधू।

गायक हार्डी संधू और उनकी पत्नी जेनिथ सिद्धू ने फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है। हार्डी संधू और उनकी पत्नी जेनिथ सिद्धू दूसरी बार माता-पिता बनने की खुशी मना रहे हैं। 'बिजली बिजली' और 'सोच' जैसे गानों के लिए मशहूर इस गायक के जीवन में यह एक और खुशी का पल है। दिवाली के शुभ सप्ताह में हार्डी ने इस खुशखबरी को दुनिया के साथ साझा किया कि उनके घर में एक नन्हा मेहमान आया है, जिससे उनका परिवार अब और भी बड़ा हो गया है।

हार्डी संधू ने भावुक पोस्ट के साथ की घोषणा

21 अक्टूबर 2025 को हार्डी संधू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह घोषणा की कि उनका प्यारा सा आशीर्वाद दुनिया में आ गया है। उनकी यह पोस्ट बेहद भावुक थी, जिसमें उन्होंने अपने नवजात शिशु के नन्हे हाथों की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर साझा की। यह तस्वीर एक पूर्ण परिवार के एहसास को दर्शा रही थी। हार्डी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हमारा प्यारा सा आशीर्वाद आ गया है। सभी को दिवाली की शुभकामनाएं।'

बेटा हुआ है या बेटी?

अभी तक हार्डी और जेनिथ ने अपने बच्चे के लिंग का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने ये नहीं बताया कि बेटा है या बेटी। हालांकि, प्रशंसकों ने तुरंत इस जोड़ी पर अपना प्यार बरसाना शुरू कर दिया। एक प्रशंसक ने टिप्पणी की,'बेटी के लिए बधाई। भगवान आपका भला करें।' वहीं एक अन्य उपयोगकर्ता ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा, 'दोगुनी खुशी, दोगुना आशीर्वाद! आज हमारे प्यारे हार्डी संधू सर के जीवन का एक और खूबसूरत अध्याय शुरू हो गया है, आपकी दूसरी नन्ही परी के आगमन ने सचमुच हमारे दिलों को अनंत खुशियों से भर दिया है!'

पहले बच्चे से घर में थी खुशहाली

एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने उनके पहले बच्चे के बारे में बात करते हुए लिखा, 'आपका पहला बच्चा पहले ही आपके जीवन में इतनी गर्मजोशी, प्यार और हंसी लेकर आया था और अब इस अनमोल नन्हे मेहमान के साथ आपकी दुनिया और भी उज्जवल हो गई है। चाहे वह नन्हा राजकुमार हो या राजकुमारी, एक बात तो तय है, यह बच्चा प्यार, दया और शुद्ध जादू से भरे घर में पैदा हुआ है।' इस जोड़े को उनके विशाल प्रशंसक समूह से अपार और बिना शर्त प्यार मिला।फैंस में बच्चे के लिंग को लेकर उत्सुकता बनी हुई है, कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने पूछा है, 'यह लड़का है या लड़की?'

दो दशक पुराना है हार्डी और जेनिथ का रिश्ता

हार्डी संधू और जेनिथ सिद्धू का रिश्ता दो दशकों से अधिक पुराना है। गायक ने एक बार वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी के लिए एक रोमांटिक नोट साझा किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं और यहां तक कि एक ही बेंच पर बैठते थे। अपने दूसरे बच्चे के आगमन के साथ हार्डी और जेनिथ की खूबसूरत प्रेम कहानी में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है।

ये भी पढ़ें: असरानी का 10 दिन पुराना वीडियो आया सामने, मौत से पहले इस तरह कर रहे थे जिंदगी एंजॉय, चेहरे पर थी चमक

अक्षय कुमार ने फैमिली संग अलग अंदाज में मनाई दिवाली, बेटी का पहली बार दिखा देसी अंदाज, बेटे के लुक पर फिदा हुए फैंस

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement