Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नवजात बेटी को छोड़ अस्पताल में तड़पती रही 'दृश्यम' एक्ट्रेस, डिलीवरी के तुरंत बाद घटने लगा वजन, दिखाई बदहाली की झलक

नवजात बेटी को छोड़ अस्पताल में तड़पती रही 'दृश्यम' एक्ट्रेस, डिलीवरी के तुरंत बाद घटने लगा वजन, दिखाई बदहाली की झलक

'दृश्यम' में अजय देवगन की बेटी का रोल निभाने वाली इशिता दत्ता हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं, लेकिन एक्ट्रेस की हालत ठीक नहीं है। उन्होंने अब अपना दर्द साझा करते हुए अपना लाचरी बयां की है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jul 31, 2025 02:19 pm IST, Updated : Jul 31, 2025 02:19 pm IST
Ishita dutta- India TV Hindi
Image Source : @ISHIDUTTA/INSTAGRAM बेटी के जन्म के बाद फैमिली के साथ इशिता की झलक और हाथ में लगा कैनोला।

'दृश्यम' फिल्म की अभिनेत्री इशिता दत्ता हाल ही में फिर से मां बनी हैं और इस नई जिम्मेदारी के साथ-साथ उन्हें पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है। इशिता का काफी वक्त अस्पताल में बीत रहा है और इसके चलते उन्हें अपनी नवजार बच्ची भी दूर रहना पड़ रहा है। एक्ट्रेस ऐसे वक्त में लाचारी महसूस कर रही हैं। अब उन्होंने अपनी सेहत को लेकर बात की है। इशिता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए बताया कि बीते एक महीना उनके लिए और उनके बेटे वायु के लिए काफी मुश्किल भरा रहा। उन्होंने अपनी हालत की झलक इंस्टाग्राम पर दिखाई है और बताया कि ये समय उनके लिए कितना चुनौतिपूर्ण है।

एक्ट्रेस ने साझा किया दर्द

उन्होंने अपने और बेटे वायु के हाथ में कैनुला लगे हुए एक फोटो साझा की, जो अस्पताल के बिस्तर से ली गई है। उन्होंने इसके साथ ही लिखा, 'यह महीना वाकई में बहुत कठिन रहा। जब मुझे अपने नवजात शिशु के साथ समय बिताना चाहिए था, उस दौरान मैं अस्पतालों के चक्कर लगा रही थी। लेकिन शुक्र है कि अब मैं और वायु दोनों पहले से काफी बेहतर हैं।' इशिता ने यह भी साफ किया कि हाल ही में उनके वजन में आई कमी जानबूझकर नहीं, बल्कि उनकी खराब सेहत का परिणाम है। उन्होंने लिखा, 'आप में से बहुत से लोग मेरे वजन कम होने को लेकर पूछ रहे हैं। यह कोई फिटनेस प्लान का नतीजा नहीं, बल्कि बीमार पड़ने की वजह से हुआ है।'

Drishyam actress Ishita Dutta

Image Source : @ISHIDUTTA/INSTAGRAM
दर्द बयां करती इशिता दत्ता की इंस्टाग्राम स्टोरी।

क्या रखा बेटी का नाम

बीते शनिवार, इशिता और उनके अभिनेता पति वत्सल सेठ ने अपनी नवजात बेटी का नामकरण किया और उसका नाम वेदा रखा और इस अवसर पर एक पारिवारिक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया। वीडियो में दोनों पारंपरिक परिधानों में नजर आ रहे हैं और वे अपनी नन्ही सी बेटी को एक कपड़े के पालने में झुलाते दिख रहे हैं, जहां परिवार और करीबी दोस्त भी मौजूद हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने अंदाज में लिखा, 'होली जोली पीपल पान... बेन एह पाड्यु वेदा नाम।' इस प्यारी सी घोषणा ने सोशल मीडिया पर खूब प्यार बटोरा, लेकिन इसी बीच लोग इशिता का घटता वजन देख हैरत में थे। कई लोगों को लग रहा था कि बेटी होने के दो महीने के भीतर ही वो इतनी पतली कैसे हो गई। अब इसका ही जवाब एक्ट्रेस ने दिया है।

परिवार में नए सदस्य का स्वागत

इस जोड़े ने 10 जून को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी दूसरी संतान एक बेटी के आगमन की खुशखबरी साझा की थी। उन्होंने अस्पताल से एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें इशिता अपनी नवजात बेटी को गोद में लिए बैठी थीं, जबकि वत्सल और बड़ा बेटा वायु उनके साथ नजर आ रहे थे। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'दो से चार दिल अब एक साथ धड़क रहे हैं। हमारा परिवार अब पूरा हो गया है। हमें एक बेटी का आशीर्वाद मिला है।' फरवरी 2025 में इशिता ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। वो पहले से ही एक बेटे वायु की मां हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement