Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रोज वेट कराता था एक्टर, एक शॉट के लिए लग गए थे तीन दिन, फिर अमिताभ बच्चन ने निकाली तरकीब

रोज वेट कराता था एक्टर, एक शॉट के लिए लग गए थे तीन दिन, फिर अमिताभ बच्चन ने निकाली तरकीब

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत एक साथ 'हम' में नजर आए थे। इस फिल्म में एक और एक्टर था जो हर दिन लेट से आया करता था। इसी के चलते मेकर्स को चार दिनों तक इंतजार करना पड़ा। पूरा किस्सा जानने के लिए स्क्रोल करें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 16, 2025 13:54 IST, Updated : May 16, 2025 13:54 IST
Hum
Image Source : INSTAGRAM हम मूवी का सीन।

'सिम्बा', 'सिंघम', 'गोलमाल' और 'धमाल' जैसी फिल्मों में अपने किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता विजय पाटकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म 'हम' की शूटिंग के दौरान गोविंदा की वजह से कैसे अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे दिग्गज कलाकारों को एक शॉट के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ा। गोविंदा के लेट होनी की इस आदत के बारे में बात करते हुए विजय पाटकर ने अमिताभ बच्चन की तारीफ की और बताया कि वो आज भी इंडस्ट्री में क्यों टिके हुए हैं। 

चौथे दिन शूट हुआ था शॉट

फिल्मी मंत्र मीडिया से बातचीत में विजय पाटकर ने अभिनेता दीपक शिर्के के साथ जुड़ी एक घटना याद करते हुए कहा कि निर्देशक मुकुल आनंद को सूर्योदय के वक्त एक खास सीन शूट करना था और उस समय VFX का सहारा नहीं लिया जा सकता था। इसलिए शूटिंग के लिए असली सूर्योदय का इंतजार जरूरी था, लेकिन तीन दिनों तक यह सीन शूट नहीं हो सका क्योंकि गोविंदा सेट पर नहीं पहुंचे। अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और अन्य कलाकार हर दिन सेट पर आते रहे, पर गोविंदा की गैरमौजूदगी के कारण शूटिंग नहीं हो पाई। आखिरकार चौथे दिन जब गोविंदा आए, तब जाकर वह सीन शूट किया जा सका। खास बात यह रही कि इतने इंतजार के बावजूद अमिताभ और रजनीकांत ने कोई शिकायत नहीं की।

अमिताभ ने निकाली तरकीब

विजय ने यह भी बताया कि फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन खुद गोविंदा को लेने उनके घर जाया करते थे। वह अपनी कार से उनके बंगले जाते, हॉर्न बजाकर उन्हें बुलाते और फिर साथ में शूटिंग के लिए निकलते थे। विजय ने कहा, 'इसी कारण बच्चन साहब आज भी लगातार काम कर रहे हैं। अगर किसी को स्टारडम के साथ नखरे दिखाने हैं, तो पहले उस स्तर तक पहुंचना होता है। प्रोड्यूसर आपको अभिनय के लिए पैसे देता है, न कि आपके रवैये के लिए।' उन्होंने यह भी माना कि गोविंदा की देर से सेट पर आने की आदत की वजह से कई बार निर्माताओं को नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि विजय पाटकर ने गोविंदा के टैलेंट की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि समय की पाबंदी न बरतने की यह आदत उनके करियर में गिरावट का एक बड़ा कारण बनी।

विदेशी फिल्म से थी प्रेरित

फिल्म 'हम' 1991 में रिलीज हुई एक एक्शन-क्राइम फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और गोविंदा सहित कई बड़े सितारे नजर आए थे। यह फिल्म अमेरिकी फिल्म 'टारगेट' से प्रेरित थी और मुकुल एस. आनंद द्वारा निर्देशित थी। गोविंदा की आखिरी रिलीज 2019 में आई 'रंगीला राजा' थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद से वह फिल्मों से दूर हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement