Kailash Kher in Aap Ki Adalat: प्लेबैक सिंगर, कंपोजर और लाइव परफॉर्मर कैलाश खेर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों में कैलाश खेर का गाया पहला गाना ही सुपरहिट हो गया था। उसके बाद ए आर रहमान ने कैलाश खेर को 'मंगल पांडे' और 'स्वदेस' में चांस दिया। कैलाश खेर की पहली एल्बम कैलासा भी सुपरहिट हुई। कैलाश खेर की बैंड कैलासा ने पूरी दुनिया में धूम मचा रही है। हर देश में कैलाश खेर को लोगों का बेहद प्यार मिला है। कैलाश खेर ने भक्ति संगीत में महारथ हासिल की है। दूसरी तरफ उनका गाया गाना 'सैयां' भी छा गया और वह रोमांटिक सॉन्ग भी गाने लगे। कैलाश खेर के हिट गानों की लिस्ट बहुत लंबी है। पद्मश्री से सम्मानित, 21 भाषाओं में 2000 से ज्यादा गाने गा चुके कैलाश खेर ने आप की अदालत में अपनी पैरवी खुद की। अपने पहले एल्बम में गाने को कॉपी करने के आरोप पर कैलाश खेर ने सफाई दी।
रजत शर्मा - ये भी सच है कि जो पहली एल्बम आपने बनाई। उसमें वो सारे गाने चेप दिए जो आप ऋषिकेश में आरती से पहले गाते थे।
कैलाश खेर - बिल्कुल साहब, क्योंकि उन्हीं में से कई गाने है। रजत जी मैं उन्हीं में से गानों के डेमो बनाकर ले गया और डेमो में हमारे गाने रिजेक्ट होते थे। अच्छा जो रिजेक्ट होते थे उनमें से एक गाना था- 'दौलत शोहरत क्या करनी तेरे प्यार का सहारा काफी है यह महल अटारी नहीं चाहिए, तेरे दिल में गुजारा काफी है।' तो यह गाना हमने उस वक्त इंपल्सिव रिलीज कर दिया किसी छोटे रैकेट के साथ और वह वायरल हो गया। इन दिनों इस गाने का क्रेज भी देखने को मिल रहा है। रील रील रील उसे अंग्रेजी में वायरल कहते हैं। साहब तो वह चल रहा है। वह वही गाना जो रिजेक्ट हुआ था। तो इस तरह की बात हुई। फिर वह गाना डाला था।