Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सबको हंसाने वाले फेमस एक्टर की मौत, शूटिंग के बीच आया हार्ट अटैक, KGF स्टार संग किया था यादगार काम

सबको हंसाने वाले फेमस एक्टर की मौत, शूटिंग के बीच आया हार्ट अटैक, KGF स्टार संग किया था यादगार काम

साउथ की फिल्मों में नजर आने वाले फेमस एक्टर और कॉमेडियन राजू तालिकोटे का निधन हो गया है। शूटिंग के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 14, 2025 03:09 pm IST, Updated : Oct 14, 2025 03:09 pm IST
Raju Talikote- India TV Hindi
Image Source : IMDB राजू तालिकोटे।

सोमवार का दिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद दुखद रहा। मशहूर कन्नड़ अभिनेता और कॉमेडियन राजू तालिकोटे ने 62 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत से कन्नड़ इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से एक्टर की जान चली गई। राजू एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद थे और एक सीन पूरा करने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

केजीएफ स्टार यश संग कर चुके थे काम

राजू तालिकोटे ने अपने करियर में 20 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और खासतौर पर कॉमेडी रोल्स के लिए जाने जाते थे। उन्होंने केजीएफ स्टार यश के साथ भी फिल्म 'राजधानी' में काम किया था। उनके अचानक निधन से कन्नड़ फिल्म जगत में शोक की व्याप्त है और फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी इस क्षति पर गहरा दुख जता रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजू पिछले दो दिनों से लगातार शूटिंग कर रहे थे और 13 अक्टूबर को कर्नाटक के उडुपी जिले में सुपरस्टार शाइन शेट्टी के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। तभी अचानक उन्हें तीसरी बार दिल का दौरा पड़ा।

पहले भी आ चुका था हार्ट अटैक

डॉक्टर्स के मुताबिक इससे पहले उन्हें दो बार हार्ट अटैक आ चुका था और यह तीसरा अटैक उनके लिए जान लेवा साबित हुआ। जनता दल सेक्युलर पार्टी ने राजू तालिकोटे के निधन की पुष्टि करते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल (पूर्व ट्विटर) पर शोक व्यक्त किया और लिखा कि रंगमंच और सिनेमा की दुनिया ने एक चमकता सितारा खो दिया है। राजू तालिकोटे का जाना कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है।

इन फिल्मों में मिली थी पहचान

करीब दो दशकों से ज्यादा वक्त तक राजू तालिकोटे कन्नड़ सिनेमा का हिस्सा रहे। वह अपने शानदार हास्य अभिनय से दर्शकों को हँसाने में कामयाब रहे। वे अक्सर सपोर्टिंग और कॉमिक रोल्स में दिखाई देते थे, लेकिन उनकी मौजूदगी स्क्रीन पर हमेशा खास रहती थी। राजू तालिकोटे की कुछ चर्चित फिल्मों में पंजाबी हाउस, जैकी, सुग्रीवा, राजधानी, अलमारी, टोपीवाला और वीरा शामिल हैं। उनका यूं अचानक जाना इंडस्ट्री के लिए ही नहीं, बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी एक बड़ा सदमा है। राजू तालिकोटे हमेशा अपने काम और विनम्र स्वभाव के लिए याद किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: शाही परिवार की राजकुमारी थी हॉकी प्लेयर, फिर बनी शाहरुख खान की हीरोइन

रणबीर कपूर से सिर्फ 9 महीने छोटा है ये भतीजा, कहलाता है कपूर खानदान का सबसे पढ़ा-लिखा लाडला

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement