कन्नड़ अभिनेता ध्रुव सरजा आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। पिछले दिनों उन पर एक फिटनेस ट्रेनर ने हमला करने का आरोप लगाया था, अब एक्टर एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। ध्रुव सरजा के खिलाफ एक एक्टर के साथ फ्रॉड करने का आरोप है, जिसके आधार पर एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई की अंबोली पुलिस ने कन्नड़ फिल्म अभिनेता ध्रुव सरजा के खिलाफ विश्वासघात और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अभिनेता पर एक फिल्म में काम करने के बदले में फिल्म निर्देशक राघवेंद्र हेगड़े से 3.15 करोड़ रुपये लेने का आरोप है।
2018 से 2021 के बीच का मामला
राघवेंद्र हेगड़े का आरोप है कि उन्होंने अभिनेता को 2018 और 2021 के बीच धनराशि दी थी। पुलिस को दी गई शिकायत में फिल्म डायरेक्टर राघवेंद्र हेगड़े ने कहा कि अभिनेता ने एक कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर किए, लेकिन पैसे मिलने के बाद अपनी कमिटमेंट को पूरा करने में देरी की, 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण स्थिति और खराब हो गई। मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "कार्रवाई करने से पहले टीम मामले की जांच कर रही है।"
एक्टर ने मांगा एडवांस पेमेंट
शिकायत में हेगड़े ने आरोप लगाया, "अभिनेता ने 2016 में मुझसे संपर्क किया था, जब मैंने एक अन्य अभिनेता के साथ एक फिल्म पूरी कर ली थी। उन्होंने मेरे साथ एक फिल्म में काम करने में रुचि व्यक्त की और लगातार मेरे साथ काम करने की मांग की।" 2016 और 2018 के बीच उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए मुझे साइन किया जाएगा। आखिरकार, मैं अभिनेता की बात मानकर उनके साथ एक फिल्म साइन कर ली। उन्होंने फिल्म साइन करने के लिए अग्रिम राशि की मांग की, और दावा किया कि वह इस राशि से एक घर खरीदना चाहते हैं।
शूटिंग के लिए बहाने बनाते रहे ध्रुव सरजा
हेगड़े ने 2018 और 2021 के बीच अभिनेता को धनराशि ट्रांसफर की। हालांकि, अभिनेता किसी भी अभिनय भूमिका के लिए उपस्थित नहीं हुए और बहाने बनाते रहे , जिससे निर्देशक को मामला दर्ज करने के लिए प्रेरित किया। डायरेक्टर का यह भी दावा है कि उन्होंने यह पैसे साल 2018 के आसपास ट्रांसफर किया और उसके बाद इन पैसों पर लगे इंटरेस्ट से नुकसान और ज्यादा हुआ है, इस पूरे मामले में अंबोली पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 316 (2), 318 (4) के तहत केस दर्ज किया है और फाइनेंशियल डिटेल्स ट्रांजैक्शन सहित हर एंगल से इन्वेस्टिगेट कर रही है।