Monday, October 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने पर Kili Paul ने किया जबरदस्त डांस, Sunny Deol ने की तारीफ

'मैं निकला गड्डी लेके' गाने पर Kili Paul ने किया जबरदस्त डांस, Sunny Deol ने की तारीफ

फिल्म 'गदर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच किली पॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने पर डांस कर रहे हैं।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published on: July 11, 2023 14:00 IST
twitter- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Kili Paul did a tremendous dance

फिल्म 'गदर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज होने के दिन पास आ रहे हैं। वैसे-वैसे फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का गाना 'उड़ जा काले कावा तेरे मुंह विच खंड पावा' रिलीज हुआ था। वहीं अब सोशल मीडिया पर किली पॉल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गदर-2 के गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' पर डांस कर रहे हैं। 

Shah Rukh Khan को गंजे लुक में देखने के बाद ये फेमस एक्ट्रेस भी मुंडवाने वाली हैं सिर! देखिए वीडियो

किली पॉल अपने बेस्ट लिप-सिंकिंग और कई बॉलीवुड गानों पर अपने वायरल वीडियो के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में किली ने फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' से सनी देओल के सबसे लोकप्रिय गीत 'मैं निकला गड्डी ले के' में डांस किया है, जिसका वीडियो सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम शेयर किया है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में किली और उनकी बहन नीमा इंडियन कपड़े पहन कर काफी जबरदस्त डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए किली ने लिखा, '90 के दशक के बॉलीवुड सितारे जैसे सनी देओल, मेरे बचपन को वाकई यादगार बना दिया। बहुत सारी बॉलीवुड फिल्में देखीं और मेरा सपना एक अभिनेता बनने का था। मैं अपने सपने तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रहा हूं। मैं बॉलीवुड कंटेंट क्रिएटर का हिस्सा बनकर खुश हूं, एक दिन सपने सच होंगे। इन पुराने गानों का आनंद लें।

मां Priyanka Chopra के नक्शे कदम पर चली बेटी मालती, समंदर किनारे मोनोकिनी पहनकर दिया पोज

दो फिल्म एक साथ होगी रिलीज

अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है। इस बार तारा सिंह उर्फ सनी देओल उत्कर्ष द्वारा अभिनीत अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान में प्रवेश करते हैं। निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित नई फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'गदर 2' फिल्म में मनीष वाधवा जो एक काफी पॉपुलर एक्टर है, ये 'गदर 2' में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। 'गदर: एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज हुई थी जो जिसकी कहानी देश के विभाजन पर बेस्ड थी। फिल्म ब्लॉक बस्टर्स साबित हुई थी। 'गदर 2' अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' के साथ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement